Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में बीते महीने थाना छपिया क्षेत्र में प्रधान प्रतिनिधि भोलू सिंह गोली मारकर हत्या (Gonda murder case) के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था लेकिन हत्या में मारे गए प्रतिनिधि की पत्नी और उनका परिवार बीजेपी विधायक प्रभात वर्मा पर हत्या की साजिश का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराने और कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए थे, जिनका समर्थन बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया था. जिला प्रशासन ने मामले की न्यायिक जांच करवाने की बात कही है. 


गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना
अवध केसरी सेना के लोग मृतक भोलू सिंह की पत्नी को साथ में लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर बीजेपी विधायक प्रभात वर्मा की गिरफ्तारी और एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. जिला प्रशासन ने बिना अनुमति धरना देने के आरोप में अवध केसरी सेना के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.




एएसपी ने क्या बताया
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया, 17 जुलाई को दिन के समय शहर में कुछ लोगों द्वारा सड़क को जाम करने का प्रयास किया गया. उन्हें रोका गया तो वे कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर बैठ गए. एक माह पूर्व छपिया थाना क्षेत्र में एक हत्या की घटना हुई थी उस घटना के पीड़ितों को लेकर वो वहां पर बैठ गए थे. प्रशासन और पुलिस द्वारा वार्ता की गई, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं सुनी. उनके द्वारा समस्या उत्पन्न की गई. 


Fatehpur News: अस्पताल में गर्भवती को नहीं किया भर्ती, गेट पर हुआ प्रसव, बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप


19 लोग गिरफ्तार
एएसपी ने आगे बताया कि, इस बात पर स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें समझाया गया. उन लोगों ने शांति व्यवस्था भंग किया और कलेक्ट्रेट परिसर में इधर-उधर कूदने-फांदने लगे. इसे देखते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करके रिमांड पर भेजा गया है. इस मामले में कोतवाली नगर में भी एक मामला दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


UP Breaking News Live: आज यूपी में बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जावेद पंप का घर गिराए जाने का है मामला