उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) में कोतवाली नगर क्षेत्र के महाराजगंज मोहल्ले में बीती रात एक दामाद ने अपनी सास और अपनी पत्नी को चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया. गोंडा के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सास रेशमा की मौत हो गई जबकि आरोपी की पत्नी का लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी का पहले से ही आपसी विवाद चल रहा था. बीती रात दामाद ने अपनी सास और पत्नी को चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया. 


पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी
दामाद के हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, नहीं तो यह दिन नहीं देखना पड़ता. पीड़ित परिजन लगातार महाराजगंज पुलिस चौकी के चक्कर लगाते रहे लेकिन संबंधित अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की. घटना के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर कई धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी पति समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दमाद के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद हुआ है.


Kanpur: बिकरू कांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विकास दुबे की मदद करने वाले तत्कालीन एसओ और दारोगा बर्खास्त


सीओ ने क्या बताया
सीओ सिटी गोंडा लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया है कि, 27 मई को वादी सलमान ने थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी कि बीते 26 मई को मेरा जीजा नसीम अपनी मां और अपने भाईयों के साथ मेरे घर आया था. परिवारिक कलह में जीजा और उसके परिजनों ने मेरी बहन बेबी और मां रेशमा को जान से मारने की नियत से गाली देते हुए धारदार चाकू से वार कर दिया था. वादी की तहरीर पर थाने में मामला दर्ज हुआ था. इलाज के दौरान वादी की मां रेशमा की मौत हो गयी. थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.


UP Assembly: विधानसभा में CM योगी ने बताया यूपी चुनाव में BJP की जीत का राज, जानिए- क्या कहा?