Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में बीते 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शहर के निचले इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलभराव (Waterlogging) की स्थिति बनी हुई है. गोंडा में 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते 314 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने गोंडा के लिए पहले से ही रेड अलर्ट में घोषित किया था और आगामी 24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
भारी बारिश की संभावना
गोंडा के जिलाधिकारी ने भारी बारिश के बीच शहर के जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण कर सभी उप जिलाधिकारी और नगरपालिका के इओ के साथ सफाई कर्मियों को निर्देशित किया है कि जलभराव की समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराएं और साथ ही लोगों से अपील की है कि जर्जर हो चुके क्षतिग्रस्त मकान में ना रहे, वहां से दूरी बनाकर रखें ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो. मौसम विभाग के अनुसार जिले में आगामी 24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
डीएम ने की ये अपील
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने भारी बारिश के चलते लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, गोंडा में 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और आगामी 24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. लोग सुरक्षित स्थान पर रहें, अपने परिवार को सुरक्षित रखें और जर्जर मकान में निवास ना करें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
जलभराव से निपटने के निर्देश
डीएम ने कहा, गोंडा में 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सभी उप जिलाधिकारी और नगर पालिका के ईओ को निर्देशित किया गया है कि तत्काल जलभराव की समस्या को खत्म करवाएं. इसमें हमारे सफाईकर्मी और अन्य कर्मचारी लगे हुए हैं. मैंने भी गोंडा शहर के कई जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया है. 2 दिनों के अंदर जिले में 314 मिलीमीटर से ज्यादा की बारिश हो चुकी है.