UP News: गोंडा में फिर दिखा योगी की पुलिस का डर, गले में तख्ती डालकर सरेंडर करने पहुंचा इनामी बदमाश
Gonda News: इस मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकार नवीना शुक्ला ने बुधवार को बताया कि लूटपाट के एक मामले में वांछित अंकित वर्मा ने मंगलवार को तख्ती के साथ छपिया थाने में सरेंडर कर दिया.
UP News: गोंडा जिले में योगी की पुलिस के एनकाउंटर का डर एक बार फिर दिखाई दिया. एनकाउंटर कर दिए जाने की आशंका से घबराया बदमाश गले में तख्ती डालकर सरेंडर करने थाने पहुंच गया. तख्ती पर लिखी गोली नहीं मारने की अपील को देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. उसने पुलिस से गिरफ्तार करने की गुहार लगाते हुए कहा कि सरेंडर करने आया हूं. बता दें कि पिछले छह महीने से फरार चल रहे बदमाश पर 20 हजार रुपए का इनाम था.
गले में तख्ती डालकर सरेंडर करने पहुंचा बदमाश
पुलिस क्षेत्राधिकार नवीना शुक्ला ने बुधवार को बताया कि लूटपाट के एक मामले में वांछित अंकित वर्मा ने मंगलवार को तख्ती के साथ छपिया थाने में सरेंडर कर दिया. उन्होंने बताया कि छपिया थाना क्षेत्र के महुली खोरी गांव निवासी अमरजीत चौहान 20 फरवरी को मनकापुर स्थित एक कॉलेज में परीक्षा देने गया था. परीक्षा देकर लौट रहे अमरजीत चौहान को रास्ते में पिपरही पुल के पास मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों ने रोका. बदमाश तमंचे के बल पर मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और बटुआ लूटकर फरार हो गए.
लूट के आरोपी पर घोषित था 20 हजार का इनाम
चौहान की तहरीर पर स्थानीय थाने में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूटपाट और धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया. तफ्तीश के दौरान अंकित वर्मा और एक अन्य बदमाश का नाम सामने आया. दोनों की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को अंकित वर्मा गले में तख्ती डालकर छपिया थाने पहुंचा और जोर से आवाज देकर कहा, 'मैं सरेंडर करने आया हूं, मुझे गोली मत मारो.' उन्होंने कहा कि प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा अंकित वर्मा को गिरफ्तार कर अदालत में पेशी के लिए ले गए. गौरतलब है कि पिछले साल भी एक बदमाश जिले में तख्ती के साथ सरेंडर कर चुका है.
UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काट के लाने वाले को 10 लाख का इनाम, कांग्रेस नेता का एलान