Gonda Weather Update: एक घंटे की बारिश ने खोल दी गोंडा नगरपालिका के दावों की पोल, सड़कों पर रेंगती दिखीं गाड़ियां
Gonda Weather News: गोंडा में शनिवार को एक घंटे हुई बारिश ने गोंडा नगर पालिका प्रशासन के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी. सड़कें तालाब बन गई.
Gonda Rain: गोंडा में लगभग 5 दिनों से हो रही बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त है और मौसम विभाग में पहले से ही अलर्ट जारी कर रखा था लेकिन आज 1 घंटे हुई बारिश से गोंडा नगर पालिका प्रशासन के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी. गोंडा के निचले इलाकों में सड़कें तालाब बन गई और थोड़ा से दुखहरण से जाने वाली ईदगाह रोड पर सड़कें रेंगती हुई नजर आ रही है.
मोटरसाइकिल और कार के पहिया डूबती नजर आए और लोग कैसे तरीके से अपनी जान को हाथ में लेकर आते जाते दिखाई पड़े तो वही गोंडा के मंडलीय चिकित्सालय के निदान के सामने जलभराव होने के चलते अल्ट्रासाउंड एक्सरे कराने वाले मरीज जलभराव में आने जाने को मजबूर हैं जब जिला अस्पताल के क्षेत्रीय निदान के सामने पूरा परिसर तालाब में तब्दील है. एंबुलेंस वाह चार पहिया वाहन और पैदल लोग जलभराव वाले पानी में आने जाने को मजबूर है.
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर के अलर्ट किया था जिसके बाद गोंडा जिला अस्पताल सहित शहर के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला अस्पताल में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड कराने आए मरीज झमाझम भरे पानी के बीच चलकर अल्ट्रासाउंड कराने जा रहे हैं.
जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं शहर के ईदगाह, जानकी,नगर सिविल लाइन, सहित शहर के कई निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है. बरसात होते ही नगरपालिका की पोल खुलती हुई सामने आ रहे जिस तरीके से गोंडा शहर के कई निचले इलाकों में बरसात होने के बाद पानी भरा हुआ है.
जिला प्रशासन द्वारा और नगर पालिका द्वारा कोई भी इंतजाम न किए जाने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है शहर में जिस जगह पर पानी भरा है वहां पानी निकालने की कोई व्यवस्था अभी तक गोंडा नगर पालिका या जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है. पिछले 3 दिनों से हो रही बरसात से शहर के जिला अस्पताल सहित कई निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है.
इसे भी पढ़ें: