(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gonda News: गोंडा में कलश यात्रा के दौरान गुलाल उड़ाने से भड़की महिला पुलिसकर्मी, भरी भीड़ में लड़की को पीटा
Gonda News: गोंडा में कलश यात्रा के दौरान गुलाल उड़ाने से नाराज महिला पुलिसकर्मी ने एक लड़की को थप्पड़ जड़ दिया. पुलिस अधीक्षक ने मामले पर कार्रवाई करते हुए महिला आरक्षी को सस्पेंड कर दिया.
Gonda News: गोंडा के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में कलश यात्रा (Kalash Yatra) के दौरान गुलाल उड़ाने से नाराज महिला पुलिसकर्मी ने एक लड़की को थप्पड़ जड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. दरअसल नवरात्र के दूसरे दिन यहां पर मां भगवती (Navratri 2022) की दुर्गा अर्चना के बाद कलश यात्रा निकाली जा रही थी इसी दौरान एक लड़की ने अबीर गुलाल उड़ाया जो महिला पुलिसकर्मी पर जा गिरा. पुलिस अधीक्षक ने मामले पर कार्रवाई करते हुए महिला आरक्षी को सस्पेंड कर दिया.
महिला पुलिसकर्मी ने की लड़की कि पिटाई
हुआ ये कि, मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नवरात्रि पर्व में मां भगवती की पूजा अर्चना करने के लिए महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं देवी गीत गाते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए जा रही थी. कलश यात्रा की सुरक्षा को लेकर के मनकापुर कोतवाली द्वारा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. इस दौरान एक लड़की अबीर लगा रही थी. गलती से सुरक्षा में तैनात महिला आरक्षी के वर्दी पर अबीर पड़ गया. इससे नाराज आरक्षी ने भरी भीड़ में लड़की की पिटाई शुरू कर दी. जबकि कलश यात्रा में मौजूद तमाम महिलाएं वीडियो में यह कहती नजर आ रही हैं, कि मारिए मत, गलती से अबीर पड़ गया है. इसके बाद भी आरक्षी का गुस्सा शांत नहीं हुआ वह धक्का देते हुए उसे भीड़ से बाहर ले गई.
पुलिसकर्मी के व्यवहार पर भड़का गुस्सा
वहीं दूसरी और पीड़ित लड़की का कहना है कि उससे गलती से महिला पुलिसकर्मी पर रंग गिर गया था. उसने जानबूझ कर ऐसा नहीं किया था लेकिन उन्होंने इस पर पिटाई कर दी. इस घटना को लेकर कलश यात्रा में मौजूद महिलाओं और अन्य लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि जिन्हें सुरक्षा में लगाया गया है. यदि वहीं महिलाओं-बेटियों के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार करेंगी तो कैसे होगा.
आरोपी महिला पुलिसकर्मी निलंबित
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया और महिला आरक्षी को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि पीड़ित परिवार से मिलकर खेद व्यक्त करें और आम जनमानस को विश्वास दिलाएं कि गोंडा पुलिस कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के लिए हमेशा आपकी सेवा में तत्पर और कटिबद्ध है.
यह भी पढ़ें-
Agra News: परिवार संग ताज का दीदार करने पहुंचे राहुल द्रविड़, खूबसूरती पर हुए 'क्लीन बोल्ड'