Gonda Weather: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मानसून सक्रिय होने के बाद बारिश के आसार बढ़ गए हैं. शुक्रवार को जिले में झमाझम बारिश होने से लोगों ने बारिश का आनंद उठाया तो दूसरी तरफ एक घर की खुशियां मातम में तब्दील गईं. यहां तेज बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से एक 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई तो. वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आपदा से मृतक के परिजन को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.


धान रोपाई करते वक्त हादसा
कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के कौड़िया थाना क्षेत्र के भरथा इटहिया गांव में कल दोपहर जोरदार बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरने से 40 वर्षीय सुशीला की मौत हो गई. सुशीला उस समय खेत में धान की रोपाई कर रही थी, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. जबकि इसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन ने मृतक सुशीला देवी के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दिलाने की बात कही. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


UP Politics: 'मैं पहले से ही आजाद था लेकिन अब...', समाजवादी पार्टी की चिट्ठी पर शिवपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया


पोस्टमार्टम के बाद पैसा स्वीकृत होगा 
मृतक सुशीला देवी के देवर रामकेवल यादव ने बताया कि मेरी भाभी धान की रोपाई कर रही थीं, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में दो बच्चे भी बिजली के चपेट में आ गए, जिनका कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य में इलाज चल रहा है. वहीं इस पूरे मामले पर जिले के अपर जिला अधिकारी सुरेश सोनी ने बताया कि कौड़िया थाना क्षेत्र के भरथा इटहिया गांव में एक महिला सुबह 11:30 बजे धान की रोपाई कर रही थी. आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मृत्यु हो गई है. मृतका का नाम सुशीला देवी है. पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम होने के बाद तहसील से पैसा स्वीकृत हो कर आयेगा, जिसेक बाद उसके परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 4 लाख रुपए दिए जाएंगे.


Azam Khan की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने बकरी और भैंस चोरी के मामले में तय किए आरोप