Gonda News: गोंडा (Gonda) में सोशल मीडिया पर प्रतिबंधित एके-47 राइफल (AK-47 Riffle) के साथ युवक का फ़ोटो वायरल होने से पुलिस की नींद उड़ गई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच करते हुए फुरकान अली के घर तक पहुंच गई. जब जांच की तो पता चला कि फुरकान अली 3 महीने पहले काम के सिलसिले में सऊदी अरब गया है और वहीं से फोटो को अपलोड किया है.
सऊदी अरब के नजरान स्थान पर मजदूरी का काम करते हुए फोटो वायरल करने की बात पुलिस कर रही है, लेकिन जिस तरीके से सोशल मीडिया (Social Media) पर फुरकान अली का प्रतिबंधित एके- 47 राइफल के साथ फोटो वायरल हो रहा है, उसके बाद पुलिस के आला अधिकारी कोतवाली नगर क्षेत्र के इंदिरापुर गांव में पहुंची. पुलिस ने जांच के दौरान यह बात बताई कि यह इंदिरा नगर का रहने वाला है और 3 महीने पहले सऊदी अरब गया था. पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के दौरान जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी.
3 महीने पहले सऊदी अरब गया था युवक
पूरे मामले पर सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो की जांच के दौरान यह पता चला कि सोशल मीडिया पर एके-47 राइफल के साथ मौजूद शख्स की पहचान फुरकान अली के रूप में हुई है जो गोंडा के इंदिरापुर (Indirapur) का रहने वाला है. फुरकान अली 3 माह पहले मजदूर के रूप में नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था. वहीं पर नजरान स्थान पर मजदूरी का कार्य कर रहा है. यह फोटो वहीं से वायरल किया गया है. साथ ही मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-