शाहजहांपुर, एबीपी गंगा। रोजा जंक्शन के अटसलिया रेलवे फाटक के पास मंगलवार सुबह मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। साथ ही पटरी कई मीटर क्षतिग्रस्त भी हो गई। इस हादसे के बाद डाउन लाइन की कई ट्रेनें स्टेशनों पर रोक दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बचाव कार्य अभी भी जारी है।
ये हादसा सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ था। मालगाड़ी बरेली से लखनऊ की ओर जा रही थी। हादसे के वक्त तेज आवाज हुई और ट्रेन घिसटती हुई दूर चली गई। हादसे के बाद आस-पास के गांव के लोग भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे। गनीमत रही कि हादसे के कारण जान का नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के कारण बरेली से लखनऊ जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनें लेट हो गई। फिलहाल ट्रैक को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।