(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रामपुर में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात बाधित
रामपुर आ रही एक मालगाड़ी मिलक के पास अचानक बेपटरी हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके और रेल विभाग में हड़कंप मच गया।
रामपुर, एबीपी गगा। रामपुर में मिलक के पास एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेल महकमे में खलबली मच गई। विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसा रामपुर में नगरिया और मिलक रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। हादसे की वजह पटरी का टूटना माना जा रहा है। दुर्घटना के बाद दिल्ली से लखनऊ रेल मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।
रेल यातायात प्रभावित
हादसे के चलते 14 ट्रेन प्रभावित हुई हैं। इनमें से सात ट्रेन को बदले मार्ग से चलाया गया है। मुरादाबाद डिवीजन से पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने डिब्बों को ट्रैक पर चढ़ाया। दिल्ली से लखनऊ रेल मार्ग बंद होने के चलते आनंद विहार जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस, आंनद विहार एक्सप्रेस, नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को चन्दौसी होकर दिल्ली रवाना किया गया। लखनऊ जाने वाली ट्रेनें पंजाब मेल, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, जननायक आदि ट्रेन को चन्दौसी होकर नई दिल्ली की ओर रवाना किया गया।