सहारनपुर में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, टल गया बड़ा हादसा, होगी जांच
सहारनपुर में मालगाड़ी से तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की खबर मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक भरत कुमार का कहना है की गाड़ी के डिब्बे कैसे पटरी से उतरे इसकी जांच होगी।
सहारनपुर, एबीपी गंगा। सहारनपुर में सोमवार रात खान आलमपुरा यार्ड से आ रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक भरत कुमार का कहना है की गाड़ी के डिब्बे कैसे पटरी से उतरे इसकी जांच होगी।
खान आलमपुरा से मालगाड़ी को अंबाला की ओर ले जाया जाना था। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर सात पर पहुंची तभी डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही रेल अधिकारी और तकनीकी टीम के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों ने अंबाला मंडल के अधिकारियों को घटना से अवगत कराया।
हादसे के वक्त मालगाड़ी की गति काफी धीमी थी जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। मालगाड़ी के बेपटरी होने की वजह से काफी देर तक सहारनपुर-दिल्ली रेल मार्ग प्रभावित रहा।