नोएडा. गूगल, अमेजन, फेसबुक, यू ट्यूब, और सेंट्रल कार्ट जैसी दुनिया की नामचीन कंपनियां अब अपना डाटा यूपी में रखेंगी. उत्‍तर प्रदेश में पहले डाटा सेंटर बनने की शुरुआत हो गई है. यूपी के नोएडा में करीब 600 करोड़ रुपये के निवेश वाले डाटा सेंटर के शिलान्‍यास के साथ ही सीएम योगी ने विदेशों में डाटा रखने की निर्भरता खत्‍म करने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. बतादें कि मुंबई के हीरानंदानी समूह ने 20 एकड़ में बनने वाले डाटा सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है.


दो हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
250 मेगावाट क्षमता वाले इस डाटा सेंटर पार्क से 2 हजार युवाओं को प्रत्‍यक्ष तौर पर रोजगार मिल सकेगा. उत्‍तर भारत के इस सबसे बड़े डाटा सेंटर के जरिये 20 हजार से ज्‍यादा लोगों को अप्रत्‍यक्ष तौर पर रोजगार और व्‍यापार के अवसर मिलने जा रहे हैं. इस परियोजना से जहां युवाओं के लिए रोजगार की बड़ी खेप पैदा होगी. वहीं, यूपी व अन्य जगहों पर काम कर रही आईटी कंपनियों को अपना कारोबार करने में खासी मदद मिलेगी. अत्‍याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस यह अपनी तरह का पहला डाटा सेंटर पार्क होगा.


ये भी पढ़ें:



MLC Election: गोरखपुर-फैजाबाद खण्‍ड सीट पर कल सुबह मतदान, मैदान में हैं 16 उम्मीदवार


यूपी: सपा पर वार करते हुये कन्नौज के बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक बोले, 'चुनाव में गड़बड़ी करना सिखाया किसने'