UP PCS Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को किया गया है, अभ्यर्थियों को दूसरे जनपदों में परीक्षा केंद्र आलॉट किए गए हैं. बाहरी जनपदों से दूसरे जनपदों में परीक्षा देने पहुंच रहे अभ्यर्थी गूगल मैप की लोकेशन के सहारे अपने सेंटर तक पहुंच रहे हैं लेकिन गूगल मैप की लोकेशन भी अभ्यर्थियों के साथ धोखाधड़ी कर रही है. फिरोजाबाद के इस्लामिया इंटर कॉलेज पहुंचने वाले बहुत से अभ्यर्थियों के साथ गूगल मैप लोकेशन की धोखाधड़ी हुई.
फिरोजाबाद जनपद में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रो में नौ परीक्षा केंद्र फिरोजाबाद शहर में है, जबकि तीन शिकोहाबाद और एक सिरसागंज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. फिरोजाबाद शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में इस्लामिया इंटर कॉलेज भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. गूगल मैप इस्लामिया इंटर कॉलेज तक अभ्यर्थियों को पहुंचा तो रहा है लेकिन उसके जलेसर रोड की ओर से जाने वाले गेट तक यह लोकेशन ड्रॉप कर रही है लेकिन यह गेट प्रशासन ने बंद कर दिया है.
गूगल मैप की वजह से छूटी परीक्षा
अभ्यर्थियों को गांधी पार्क की तरफ से प्रवेश दिया जा रहा है. गूगल मैप के सहारे पहुंचे परीक्षार्थी उसे वक्त गूगल मैप की धोखाधड़ी का शिकार हो गए. जब 8: 40 पर वह इस्लामिया इंटर कॉलेज तक तो पहुंच गए, लेकिन जिस गेट पर पहुंचे वह गेट बंद था. मेन गेट से गांधी पार्क वाले गेट तक पहुंचने में 5 मिनट का समय लगा लेकिन तब तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय खत्म हो गया. गेट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने परीक्षार्थियों को समय खत्म होने का हवाला देते हुए वापस लौटा दिया. परीक्षा छूटने से परीक्षा थी मायूस दिखे.
मैनपुरी से परीक्षा देने आई रूपरेखा यादव बताती हैं कि, केवल घर से समय से निकले थे रास्ते में कोहरा भी था और गाड़ी भी खराब हुई थी. फिर भी 8:40 पर वह गूगल मैप के सहारे इस्लामिया इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के जलेसर रोड वाले गेट पर पहुंच गई थी. मगर वह गेट बंद था जहां से गांधी पार्क वाले गेट में आने में ट्रैफिक होने की वजह से 7 मिनट का समय लगा, जिसके चलते उन्हें आप प्रवेश नहीं दिया गया. हाथरस से आए एक अभ्यर्थी के साथ भी यही हुआ जिसके चलते उसकी भी परीक्षा छूट गई.
"मेन गेट पर रास्ता है सकरा, नहीं है पार्किंग की व्यवस्था"
परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में तैनात कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस्लामिया इंटर कॉलेज के जलेसर रोड वाले गेट पर रास्ता सकरा है और पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण गांधी पार्क मैदान की ओर से एंट्री की व्यवस्था की गई है, उसे गेट को बंद रखा गया है. आयोग की तरफ से जारी प्रवेश पत्र में इस्लामिया इंटर कॉलेज के पते में गांधी पार्क मैदान शिव नगर वाली गली का पता दिया गया है लेकिन अभ्यर्थियों ने पूरे पते पर ध्यान न देते हुए इस्लामिया इंटर कॉलेज की लोकेशन गूगल मैप पर ली जिसके चलते उन्हें भटकना पड़ा और अंत में उनकी परीक्षा भी छूट गई.
फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: UPPSC PCS की परीक्षा आज, निरीक्षकों के लिए भी बने ये कड़े नियम, अभ्यर्थियों रखें इन बातों का ध्यान