एबीपी गंगा, दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए है ।बदमाश जहां एक तरफ लूट, हत्या चोरी ,डकैती जैसी वारदातों को बड़ी आसानी से अंजाम दे रहे हैं । तो वही बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ भी पूरी तरह खत्म हो गया है। इसका एक जीता जागता उदाहरण गाजियाबाद के थाना विजय नगर इलाके में उस वक्त देखने को मिला । जब देर रात चार युवकों द्वारा एक पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। हालांकि जिस वक्त चारों युवक पुलिसकर्मी की पिटाई कर रहे थे ।तो स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक को दबोच लिया गया ।जबकि उसके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले तीनों फरार लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया।



आपको बताते चलें कि थाना विजय नगर इलाके मैं सम्राट चौक पर स्थित एक खोखे के पास देर रात चार युवक संदिग्ध परिस्थिति में खड़े थे । उसी दौरान सिपाही राजेंद्र सिंह वहां से निकल रहे थे ।उन्हें चारों युवकों पर शक हुआ तो उन्होंने उनसे उनके बारे में गहनता से पूछताछ करनी शुरू कर दी ।और उन्हें वहां से जाने के लिए कहा । बस फिर क्या था ? चारों युवक पुलिसकर्मी राजेंद्र सिंह पर टूट पड़े । और उन्होंने राजेंद्र सिंह को दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा ।जब पुलिसकर्मी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। और पुलिसकर्मी को उन चारों लोगों की गिरफ्त से बचाया ।और इस दौरान एक युवक को दबोच लिया गया । जबकि उसके अन्य 3 साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए।



उधर इस पूरे मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि राजेंद्र सिंह सिपाही गश्त पर थे ।इसी दौरान उन्होंने चार युवकों को संदिग्ध परिस्थिति में एक होकर के पास खड़े देखा तो उन्होंने उनके बारे में जानकारी कि इसी दौरान चारों युवकों द्वारा राजेंद्र सिंह की जमकर पिटाई की गई । स्थानीय लोगों की मदद से उनमें से आकाश नाम के एक शख्स को दबोच लिया गया है। जबकि उसके अन्य 3 साथी भागने में कामयाब हो गए हैं ।हालाँकि फरार तीनो को भी जल्द गिरफ़्तार कर लिया गया।