रायबरेली. यूपी के रायबरेली जिले में कुछ दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. सलोन कोतवाली इलाके के करहिया बाजार में तोड़फोड़ और फायरिंग का मामला सामने आया है. सलोन थाना क्षेत्र के करहिया बाजार में धीरेंद्र द्विवेदी की दुकान है. धीरेंद्र की दुकान पर उसका लड़का कप्तान बैठा हुआ था. सोमवार रात सचिन मिश्रा के साथ कई लोग दुकान पर पहुंचे और कप्तान के साथ गाली-गलौज करने लगे.


मामला बढ़ता देख धीरेंद्र मौके पर पहुंचा और किसी तरह मामला शांत करा दिया. हालांकि दुकान बंद होने से पहले सचिन फिर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और हवाई फायरिंग की. इतना ही नहीं दबंग लोगों ने आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ भी की और वहां रखी कुर्सियों को तोड़ दिया. सचिन मिश्रा और उसके साथियों ने रेहड़ी लगाने वालों से मारपीट भी की और उनसे जबरन रुपये लिये. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच के नाम पर मामले को दबाने का प्रयास करती दिखी.


पुलिस फायरिंग की बात से इनकार कर रही है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें:



'मिशन रोजगार' के तहत सीएम योगी आज देंगे नियुक्ति पत्र, माध्यमिक स्कूलों के 436 शिक्षकों को मिलेंगे लेटर


वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर अयोध्या के संतों ने जताई नाराजगी, बोले- बैन करो नहीं तो साधु-संत करेंगे 'तांडव'