प्रयागराज, एबीपी गंगा। जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। ताजा मामला घूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर इलाके का है। यहां बाइक सवार दो बदमाशों ने सुबह युवती के गले से सोने की चेन लूट ली। घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है।
दरअसल, रोडवेज की रिटायर्ड कर्मचारी राजेंद्र कोरवाल की पत्नी मंजू कोरवाल सुबह दूध लेने के लिए घर से निकली थी। तभी पल्सर बाइक पर दो बदमाश आए और महिला के गले पर झपट्टा मारकर डेढ़ तोले की सोने की चेन लूट ली। सुबह-सुबह धूमनगंज थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात से जहां पूरे इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं पूरी घटना पास में एक निजी स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गयी। सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि बदमाश मुंह को रुमाल से ढंके हुए है और पहचान छिपाने के लिए चश्मा भी पहन रखा है, जबकि वारदात के बाद पीड़ित महिला ने बदमाश का पीछा करने की कोशिश भी की।
इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।