नोएडा, एबीपी गंगा। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में धरना प्रदर्शन के दौरान एक शख्स ने फायरिंग कर दी। इसके चलते एक छात्र मामूली रूप से घायल भी हो गया है। इलाज के लिये उसे अस्पाताल ले जाया गया है। फिलहाल गोली चलानेवाला युवक पुलिस हिरासत में है। युवक ने अपना नाम गोपाल बताया है। खुद को राम भक्त कह रहा है। वहीं दूसरी तरफ घायल छात्र का नाम शादाब है जो जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मास कॉम का स्टूडेंट है।
इससे पहले गोपाल का फेसबुक प्रोफाइल खंगालने पर काफी जानकारी सामने आई है। फायरिंग से पहले युवक ने फेसबुक लाइव किया था और लिखा था कि आजादी दे रहा हूं। आगे उसने लिखा कि 'शाहीन बाग खेल खत्म'। युवक की उम्र 19 साल है और वह ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहनेवाला है। अपनी फेसबुक पोस्ट में गोपाल ने यह भी लिखा है कि 'चंदन भाई ये बदला आपके लिये'।
तिरंगा यात्रा के दौरान हुई थी चंदन की हत्या
यहां जिस चंदन का जिक्र हो रहा है, कहा जा रहा है कि यह वही युवक चंदन गुप्ता है जिसकी वर्ष 2018 में तिरंगा यात्रा के दौरान हत्या हो गई थी। चंदन यूपी के कासगंज जिले का रहनेवाला था।
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकल रैली निकाली जा रही थी, इसी दौरान रैली पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और इस हिंसा में चंदन गुप्ता (22) की मौत हो गई।
दोपहर का घटनाक्रम...
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक गोली चलाने के दौरान भारत मां की जय, दिल्ली पुलिस जिंदाबाद और वंदे मातरम का नारा लगा रहा था। आपको बता दें कि यह घटना गुरुवार दोपहर की है। इस फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी छात्र गोली लगने से घायल हो गया। हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बाद भी गोली चली। मार्च वाले इलाके में काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती थी फिर भी आरोपी गोपाल ने फायरिंग कर दी।