Gorakhpur News: बकरीद पर बेचने के लिए लाए गए शाहरुख-सलमान और आमिर नाम के बकरे, जानें- कितनी है कीमत
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बाजारों में बकरीद से पहले रौनक देखी जा रही है. यहां बाजार में शाहरुख, आमिर और सलमान नाम के बकरे लाए गए हैं जिन्हें फल और ड्राई फ्रूट्स खिलाकर बड़ा किया गया है.
UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) शाहमारुफ बाजार के जामा मस्जिद (Jama Masjid) के सामने का नजारा बदला हुआ नजर आ रहा है. इस बाजार में सलमान (Salman), शाहरुख (Shahrukh), आमिर (Amir), शेरा और हीरा नाम के बकरे की बोली लग रही है. बाजार में बिकने वाले सरोही और सोजक ब्रीड के बकरे सलमान और शाहरुख बाजार में बिल्कुल अलग दिख रहे हैं. शेरा और हीरा को भी देखकर लोग खुश हो रहे हैं. इनके मालिक एक से दो साल तक पालने के बाद उन्हें बेचने लाए हैं. एक क्विंटल से अधिक वजन के इन बकरों की बोली उनकी सुंदरता और ब्रीड के ऊपर भी निर्भर करती है. हालांकि बाजार में महंगाई का असर भी देखने को मिल रहा है.
ड्राई फ्रुट्स खाकर बड़े हुए, फ्रिज का पीते हैं पानी
बकरों के मालिक अधिक से अधिक दाम पाना चाहते हैं. यहां पर एक से एक नस्ल के बकरे बिकने के लिए आए हैं. किसी ने काजू-किसमिस और बादाम तो किसी ने अन्य ड्राई फ्रूट्स खिलाकर उन्हें बड़ा किया है. इस बाजार में बिकने के लिए सलमान और शाहरुख भी आए हैं. सरोही और सोजक ब्रीड के सलमान और शाहरुख को लेकर गोरखपुर के माल्हनपार से आईं हबीबुन्निशा बताती हैं कि उन्होंने इसे बड़े लाड़-प्यार के साथ पाला है. जो वे खाती हैं, वे सब भी खाते हैं. इन्हें फल और ड्राई फ्रूट्स पसंद हैं. ये बिस्तर पर सोते हैं और इन्हें फ्रिज का ठंडा पानी पीना ही पसंद है.
हबीबुन्निशा के बेटे अफजल शेख बताते हैं कि उन्होंने इसका नाम सलमान और शाहरुख रखा है. इसकी वजह है कि वे सलमान खान और शाहरुख खान के बड़े फैन हैं. वे मुंबई में रहते रहे हैं. एक बार बकरीद पर उन्होंने शाहरुख और सलमान खान को 5 लाख का बकरा खरीदते देखा था. उनका पूरी दुनिया में नाम है. उन्होंने बताया कि इसी वजह से उन्होंने इनका नाम भी उनके नाम पर रखा है. वे जब भी इनका नाम लेते हैं, तो उन्हें भी याद करते हैं. इनका वजन एक क्विंटल के करीब है. इनका दाम 100786 रुपये है.. उन्हें उम्मीद है कि इनकी खूबसूरती देखकर उन्हें दाम मिल जाएगा.
किसी का बकरा आमिर तो किसी का शेरा
गोरखपुर के पादरी बाजार के रहने वाले नईम बताते हैं कि वे आमिर नाम का बकरा लेकर आए हैं. इसका वजन 50 किलो है. इसका दाम 35 हजार रुपये रखा गया है. उन्होंने बताया कि इसे वे खाने के साथ ड्राई फ्रूट्स, फल और पत्ता भी खिलाते हैं. उन्हें उम्मीद है कि इसकी अच्छी कीमत मिल जाएगी. असुरन चौराहा के रहने वाले मोहम्मद आसिफ बताते हैं कि उनके बकरे का नाम शेरा है. ये तीन साल का है. इसका वजन एक क्विंटल है. उन्होंने इसकी कीमत 55 हजार रुपए लगाई है.
गोरखपुर के जमुनहिया के रहने वाले पीर मोहम्मद दो बकरों को लेकर आए हैं. एक का नाम शेरा और दूसरे का नाम हीरा है. दोनों बकरे डेढ़ साल के हैं. इनका वजन 55 किलो और 45 किलो है. इन्होंने बड़े वाले की कीमत 32 हजार और 25 हजार लगाए हैं. उन्होंने बताया कि वे कीमत मिलेगी, तभी बेचेंगे. उन्होंने बताया कि इन्हें दाना, चना, जौ, पत्ता और अन्य सामान भी खाते हैं. गोरखपुर के तुर्कमानपुर के रहने वाले मोहम्मद आमिर खान बकरा खरीदने आए हैं. वहीं, बाजार में आम बकरों की कीमत 12 हजार से ऊपर लगाई जा रही है. हालांकि सौदा पट जाने पर कोई 9 हजार तो कोई 10 हजार में खरीदकर घर ले जा रहा.
ये भी पढ़ें -