'बालिकाएं शिक्षा-खेल में देश-प्रदेश का नाम रोशन करें', गोरखपुर में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बालिकाओं का आगे बढ़ाने के लिए आश्रम पद्धति के सर्वोदय बालिका विद्यालय का शुभारंभ किया गया है. यहां पर पढ़ने वाली बालिकाओं के भीतर एक ललक भी दिख रही है.
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सहजनवां के सिसवा-अनंतपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का शुभारंभ किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बालिकाओं का आगे बढ़ाने के लिए आश्रम पद्धति के सर्वोदय बालिका विद्यालय का शुभारंभ किया गया है. यहां पर पढ़ने वाली बालिकाओं के भीतर एक ललक भी दिख रही है. नियमित दिनचर्या के साथ यहां पर रहकर बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए तैयारी करनी होगी. जिससे वे प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें. इसके लिए विद्यालयों को भी ध्यान देना होगा. सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है. यहां पर 500 बच्चियों का प्रवेश हो सकता है. यहां पर वे रहकर शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं. कक्षा 6, 7 और 8 में 24 बच्चियों का यहां प्रवेश हो चुका है.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग की ओर से यहां शिक्षा ग्रहण करने वाली बालिकाओं को हर सुविधा मिलेगी. यहां रहना और खाने के साथ शिक्षा के लिए हर सुविधा उन्हें मिलेगी. यहां गोरखपुर की बालिकाओं के लिए आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है. वे यहां पर आए हुए सभी जनप्रतिनिधियों और आमजन के साथ यहां पर पढ़ने वाली बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. सरकार पूरे मनोयोग से यहां पढ़ने वाली बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान रखते हुए कार्य करेगी.
सीएम योगी ने प्रवेश लेने वाले बच्चों को दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आश्रम पद्धति के विद्यालय में जिन बच्चों ने प्रवेश किया है. इस क्षेत्र के भी लोगों का गोरखपुर के पहले सर्वोदय विद्यालय के उद्घाटन की हृदय से बधाई देता हूं. बालकों के दो विद्यालय पहले से गोरखपुर में चल रहे हैं, लेकिन बालिकाओं के लिए सर्वोदय विद्यालय यहां नहीं था. हालांकि कस्तूरबा विद्यालय को चलाने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है. शिक्षा के क्षेत्र में जितना बेहतर दे सकें, कहा भी जाता है कि शिक्षा के क्षेत्र में किया गया कोई भी योगदान बेकार नहीं जाता है. समाज कल्याण विभाग की ओर से आश्रम पद्धति के बालिका विद्यालय को प्रारंभ करने के लिए प्रयास किया है.
यहां पर पढ़ने वाली बालिकाएं अलग-अलग क्षेत्रों से प्रतियोगिता को पास करने के बाद आए हैं. उन बच्चों की यहां पर पूरी व्यवस्था है. सरकार इसके लिए पूरा योगदान दे रही है. बच्चों के लिए किया जाने वाला कार्य बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए महत्वपूर्ण है. समाज कल्याण विभाग ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. समाज कल्याण विभाग ने बालक और बालिकाओं के लिए प्रदेश में अन्य जगहों पर भी विद्यालय, एकलव्य विद्यालय के साथ अन्य विद्यालयों के निर्माण की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है. सहजनवां में अटल आवासीय विद्यालय बनाया है. इस विद्यालय में ऐसे माता-पिता जो अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते हैं. इसके साथ ही ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं है, उनकी सारी व्यवस्था सरकार कर रही है.
35.33 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए विद्यालय
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले ऐसे बच्चों के लिए भी सरकार की ओर से समाज कल्याण विभाग अभिनव कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है. अभ्युदय कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है. वहां पर अच्छे शिक्षक और फैकल्टी है. इसके साथ ही वहां पर पढ़कर निकलने वाले बच्चों के लिए डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस और अन्य अधिकारी भी क्लास लेते हैं. उत्तर प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए अभिनव प्रयास हो रहा है.
इस विद्यालय का निर्माण 35.33 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. यहां कक्षा 6 से 12वीं तक की शिक्षा दी जाएगी. यहां 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति-जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग और 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्राााओं का प्रवेश होगा. कुल प्रवेशार्थियों में 85 प्रतिशत ग्रामीण परिवेश के होंगे. इस अवसर पर लोकार्पण कार्यक्रम में उनके सहयोगी समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण, विभाग के राज्यमंत्री संजीव सिंह गौड़, महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक प्रदीप शुक्ला, विधायक श्रीराम चौहान, रामेन्द्र त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह कार्यकर्ता और प्रधान व अन्य लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: हाथरस हादसे के बाद एक्शन में यूपी पुलिस, बाबा के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू