Gorakhpur News: गोरखपुर महोत्सव में पहुंचे मंत्री जयवीर सिंह को नहीं मिला स्वागत-सत्कार, अधिकारियों को लगाई फटकार
गोरखपुर में आयोजित महोत्सव में बॉलीवुड गायक प्रस्तुति देंगे. हालांकि इसका उद्घाटन कार्यक्रम काफी फीका रहा. इस दौरान मंत्री और सांसद को जिस तरह का सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाया.
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शहर में 32वें से गोरखपुर महोत्सव (Gorakhpur Festival) का आगाज हो गया है. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) और सांसद रवि किशन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लेकिन ना तो कोई अधिकारी और न कोई जनप्रतिनिधि उनका स्वागत करने के लिए वहां पर मौजूद था. यहां तक की कुर्सी खाली होने की वजह से उन्होंने अधिकारियों को बुलाकर फटकार भी लगाई. जैसे-तैसे कार्यक्रम का शुभारंभ तो हो गया लेकिन जनता-जनार्दन का कहीं पता नहीं था. यही वजह की पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और सांसद रवि किशन ने पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा मंच पर बुलाकर फटकार भी लगाई है.
यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, 'कड़ाके की ठंड और आचार संहिता लागू होने की वजह से लोगों की भीड़ नहीं हो पाई है.' जब उनसे सवाल किया गया कि कुर्सियां खाली हैं और आपके स्वागत के लिए ना तो कोई जनप्रतिनिधि और ना ही कोई अधिकारी यहां पर मौजूद है, उन्होंने पर्यटन अधिकारी रवींद्र मिश्र को बुलाकर फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि अगर कार्यक्रम के आयोजन में किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई है तो इसके लिए अधिकारियों से बात की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गोरखपुर महोत्सव में आएं और कार्यक्रम का आनंद लें.
कैलाश खेर-सोनू निगम करेंगे परफॉर्म
वहीं, गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा, 'गोरखपुर महोत्सव दो साल बाद हो रहा है. महोत्सव में कैलाश खेर और सोनू निगम जैसे पार्श्वगायक परफॉर्म करेंगे. गोरखपुर के लोगों से अपील करते हैं कि वे कड़ाके की ठंड में खुद को बचाते हुए यहां पर आएं और कार्यक्रम का आनंद भी लें. कार्यक्रम में ठंड से बचने के लिए हीटर और अलाव की व्यवस्था भी की गई है.' उन्होंने कहा कि ठंड की वजह से जनता की भीड़ इस समय कार्यक्रम में नहीं दिख रही है. लेकिन अगर किसी तरह की कमी रह गई यह तो भी अधिकारियों से वार्ता कर व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे.
ये भी पढ़ें-