Gorakhapur: नए साल के जश्न में किया हुड़दंग तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा, गोरखपुर पुलिस का सख्त निर्देश
गोरखपुर में नववर्ष के जश्न को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है. इसके तहत व्यापक गश्त की जाएगी और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
UP News: नए साल (New Year) के जश्न में हुड़दंग और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं है. पुलिस के आलाधिकारियों ने ये सख्त निर्देश दिए हैं कि हुड़दंग करने के साथ शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है. शुक्रवार को आलाधिकारियों ने फ्लैग मार्च कर शहर का हाल के चौक-चौराहों, मॉल और क्लब का हाल लिया. इस दौरान ये निर्देश भी दिए गए हैं कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए नए साल के जश्न (New Year Celebration) में होने वाले आयोजनों के बीच डीजे और तेज आवाज में साउंड को 10 बजे के बाद नहीं बजाया जाए. जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
गोरखपुर पुलिस के आलाधिकारियों ने शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों के साथ मॉल, रेस्टोरेंट और क्लबों में जाकर सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस के आलाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च किया. शहर के कैंट, कोतवाली और गोरखनाथ क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का जायजा लिया. कैंट क्षेत्र के सिटी मॉल, ओरियन मॉल, गोलघर, गोरखनाथ रोड, गोरखपुर क्लब में पहुंचकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिसकर्मियों को तैनात भी किया गया है.
एडीजी ने दी सख्त हिदायत
गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार ने नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि नया साल जोश और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि उल्लास के साथ नया साल मनाए. किसी को भी हुड़दंग करने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं. वे नहीं चाहते हैं कि नए साल पर ऐसा करके जेल जाएं. इसके अतिरिक्त नेपाल के सीमावर्ती अधिकारियों के साथ बिहार के सीमावर्ती अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए गए हैं. लोगों को अपील की जाती है कि रात 10 बजे के बाद वे लोग किसी भी तरह के डीजे नहीं बजाए. जिससे आमजनमानस को दिक्कत नहीं होने पाए.
आम लोगों का मिल रहा सहयोग - पुलिस
गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने गोरखपुरवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आम जनमानस का सहयोग पुलिस को मिल रहा है. कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में सभी लोग सामने आए हैं. सभी लोग नए साल का उत्साह मनाएंगे. रामगढ़ ताल, नौकायान, चिड़ियाघर, कुसम्ही जंगल, गोरखनाथ, पार्कों और मॉल समेत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों ने रेस्टोरेंट्स, होटल और पब के मालिकों और प्रबंधकों से संपर्क कर लिया है. अधिकारियों को बैठक करके दिशा-निर्देश दिए गए हैं. यातायात को सुचारू रूप से वाहन चलाने के निर्देश दिए गए हैं. नशे का सेवन करके वाहन नहीं चलाएं.
ये भी पढ़ें -