Gorakhkpur News: जमीनी विवाद में 2 पक्षों में जानलेवा हमला, एक नाबालिग समेत 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
UP News: गोरखपुर में जमीनी विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें विवाद बढ़ने के बाद मामला मारपीट में बदल गया. वहीं पुलिस ने एक नाबालिग चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Gorakhkpur News: यूपी के गोरखपुर में जानलेवा हमले और मारपीट के मामले में एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया. तो वहीं दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गोरखपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. एक दिन पूर्व दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने वीडियो की पुष्टि करने के बाद दोनों पक्षों की ओर से मिली, तहरीर और वीडियो के आधार पर ये कार्रवाई की है.
3 जून को जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने लाठी डंडा और कुदाल से लैस होकर गाली गुप्ता व धमकी देते हुए मार-पीट की गयी थी. इसमें एक पक्ष के युवक और उसके भाई के सिर में गंभीर चोट आई थी. इसके संबंध में खजनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के सहसीं गांव के रामदेव का काफी दिनों से अच्छेलाल और सुरेन्द्र से जमीनी विवाद चल से चल रहा है.
मारपीट में चार लोग हुए थे घायल
बुधवार (3 जुलाई) की सुबह रामदेव के दरवाजे के बगल में उनका लगाया पेड़ दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा काटा जा रहा था. रामदेव ने काटने से मना किया, तो दूसरे पक्ष के लोगो ने रामदेव को धक्का देकर गिरा दिया और पेड़ काटने लगे. रामदेव के गिर जाने के बाद उनके परिवार के लोग भी आ गए. दोनों पक्षों में लाठियां चटकी, जिसमें चार लोग घायल हो हुए. दोनों की तहरीर पर रामदेव के पक्ष के बैजनाथ, केदार, अमित, व अभिषेक के विरुद्ध व दूसरे पक्ष के अच्छेलाल, नरेश, सुरेन्द्र, अशोक, रोहित व दीपक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था.
क्या बोले एसपी साउथ जितेंद्र कुमार
गोरखपुर के एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि हत्या के प्रयास के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 352, 351(2), 117(2), 324(1) बढ़ोतरी धारा भारतीय न्याय संहिता 191(2), 191(3), 109 से संबंधित आरोपी गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के सहसीं बंगला के रहने वाले सुनील मौर्य पुत्र रमाकांत मौर्य व अभिषेक मौर्य उर्फ गोलू पुत्र जयराम मौर्य के साथ एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया.
ये भी पढ़ें: UP Politics: मायावती और आकाश आनंद को चंद्रशेखर आजाद ने दी बड़ी चुनौती, कहा- वो नए-नए आए हैं...