Gorakhpur News: योग से मस्तिष्क और शरीर के बीच बनता है अद्भुत समन्वय, गोरखनाथ मंदिर में बोले योगाचार्य डॉ. बलवान सिंह
UP News: गोरखपुर विवि में साप्ताहिक योग कार्यक्रम का चौथे दिन योगाभ्यास का आयोजन किया गया. योग सप्ताह के चौथे दिन गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर में मंगलवार 18 जून को योग सप्ताह के चौथे दिन योगाचार्य डॉ. बलवान सिंह योग कार्यशाला के दौरान वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में लोगों को संबोधित कर रहे थे. देश-दुनिया में योग सप्ताह का शुभारंभ हो चुका है. योग सप्ताह के चौथे दिन गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया. गोरखनाथ मन्दिर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ योग संस्थान और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर के द्वारा आयोजित साप्ताहिक योग शिविर व शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन हुआ.
योगाचार्य बलवान सिंह ने कहा कि योग एक वैज्ञानिक पद्धति होने के कारण सार्वजनिक है. यह सबके लिए लाभदायक है. किसी भी देश, धर्म, संप्रदाय का मनुष्य यदि योग का अभ्यास करता है, तो उसके मस्तिष्क के साथ शरीर में अद्भुत समन्वय उत्पन्न होता है, जिससे उसे मानसिक शांति मिलती है. इससे प्रखरता के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त होता है.
क्या बोले डॉ. बलवान सिंह
इस अवसर पर डा. बलवान सिंह ने कहा कि भारत के ऋषि योग विद्या में पारंगत अथवा योगस्थ होकर ही वसुधैव कुटुंबकम की उद्घोषणा कर सके. जो भी मनुष्य योग विद्या का अभ्यास करता है, उसका चित्त निर्मल और शांत होता जाता है. उसकी नकारात्मक प्रक्रिया समाप्त होने लगती है. उसके अंदर मैत्री, करुणा, प्रेम और दया भाव जैसे सद्गुण उत्पन्न होने लगते हैं. उसके अंदर भेदभाव समाप्त होने लगता है. वो यह देखने और समझने में समर्थ हो जाता है कि समस्त मानवता एक मेरा ही परिवार है.
डीडीयू शोध पीठ में चौथे दिन भी हुआ योगाभ्यास
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य में साप्ताहिक योग कार्यक्रम के चौथे दिन भी योगाभ्यास का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ शोध पीठ के उप निदेशक डॉ. कुशल नाथ मिश्र के द्वारा हुआ. इस प्रशिक्षण में सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस से ग्रस्त रोगियों के लिए योगाभ्यास के तरीके सिखाए गए. इस ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन हर्षवर्धन सिंह द्वारा किया गया.
ये भी पढ़ें: Nainital Fire: नैनीताल में कार शोरूम की पार्किंग में लगी आग, 3 गाड़ियां जलकर खाक, मचा हड़ंकप