Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर में सप्त दिवसीय श्रीराम कथा शुरू, नगरवासियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा का भी इंतजाम
UP News: यूपी के गोरखपुर में 15 से 21 जुलाई तक गोरखनाथ मंदिर में भव्य श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है. वहीं 15 जुलाई से कथा समाप्ति के दिन तक नगर वासियों के लिए निशुल्क बस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में गुरु परंपरा के प्रति श्रद्धा अर्पित करने के पर्व गुरु पूर्णिमा का खास महत्व है. 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व है. इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में भव्य श्रीराम कथा का आयोजन 15 जुलाई से 21 जुलाई तक किया गया है. श्री राम कथा 15 जुलाई को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी.
गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने ये जानकारी देते हुए बताया कि गुरु परंपरा के प्रति श्रद्धा निवेदित करने का पर्व *गुरु पूर्णिमा* के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में सात दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन 15 जुलाई से प्रातः 10.00 बजे से प्रारम्भ हो रहा है. सात दिवसीय श्री राम कथा की पूर्णाहुति 21 जुलाई को पूर्वाह्न 11.30 होगी. कथा की पूर्णाहुति के पश्चात 21 जुलाई को पूर्वाह्न 11.30 बजे से महन्त दिग्विजयनाथ स्मृति भवन परंपरागत रूप से गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. इस पावन अवसर पर लोक गायक श्री राकेश श्रीवास्तव की टीम द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.
क्या बोले योगी कमलनाथ
योगी कमलनाथ ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन 15 जुलाई दिन सोमवार से 21 जुलाई दिन रविवार तक प्रातः 10 बजे से 12:30 बजे तक कथा का आयोजन किया गया है. श्रीराम कथा, कथा व्यास संत बालकदास जी के मुखारविंद से होगी. उन्होंने बताया कि कथा का शुभारंभ सर्वप्रथम गर्भगृह में वेदपाठी पंडितों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के बीच पोथी पूजन किया जायेगा.
15 जुलाई से कथा समाप्ति के दिन तक प्रातः 8 बजे से दो रूट पर बस उपलब्ध रहेगी. जो कथा समाप्ति के पुनः निर्धारित स्थल पर ले जाएगी. प्रथम रूट गोरखपुर के महेसरा, बरगदवा से राजेंद्र नगर होते हुए गोरखनाथ मंदिर स्थित कथा स्थल तक है. जबकि दूसरा रूट सूरजकुंड मार्ग स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस नगर से बनकटवा, महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक होते हुए गोरखनाथ मंदिर स्थित कथा स्थल तक ले आएगी. 12.30 बजे कथा समाप्ति के बाद वापस निर्धारित स्थल पर छोड़ देगी. योगी कमलनाथ ने नगरवासियों से अपील की है कि वो इस कथा में जरुर आएं.
ये भी पढ़ें: UP News: गोरखपुर में चाकू गोदकर युवक की हत्या, मुआवजा देने और बुलडोजर चलाने की मांग