Gorakhpur Fire News: आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख, खबर सुनते ही सीधे खेत में पहुंचे सांसद रविकिशन
UP News: गोरखपुर में 10 एकड़ गेहू की फसल आग के लपेट में आने से जलकर राख हो गई. आग की सूचना मिलते ही सांसद रवि किशन मौके से पहुंच गये. उन्होंने कहा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिया जाएगा.
![Gorakhpur Fire News: आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख, खबर सुनते ही सीधे खेत में पहुंचे सांसद रविकिशन Gorakhpur 10 acres wheat crop burnt to fire after hearing news MP Ravikishan reached field immediately ann Gorakhpur Fire News: आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख, खबर सुनते ही सीधे खेत में पहुंचे सांसद रविकिशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/1c8ad839038849af402506241fb7f3ba1712726622922856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur Fire News: देश में लोकसभा चुनाव के पहले प्रत्याशियों का गांव और शहर में जनता के बीच जाने का सिलसिला जारी है. कभी दुकान में अदरक कूटकर लोगों को चाय बनाकर पिलाना, तो कभी खेत में आग लगने की सूचना पर वहां ग्रामीणों के बीच ढांढस बंधाने पहुँचना. चुनाव के सीजन में ये चुनावी स्टंट आम बात हो गई है. कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर जहां खेतों में गेहूं की फसल काटने पहुंच गए. तो वही गोरखपुर के सांसद रवि किशन चाय की दुकान पर अदरक कूटते नजर आए.
प्रत्याशियों को अपने बीच पाकर शहर और ग्रामीण इलाके के लोग भी हैरत में पड़ जा रहे हैं. लेकिन आज नजारा कुछ अलग था. गोरखपुर के सांसद रवि किशन खेत में आग लगने की सूचना के बाद सीधे ग्रामीणों के बीच में पहुंच गए. उन्होंने अधिकारियों को फोन करके जहां चारों तरफ खेत में आग लगने की सूचना और जल्द फायर ब्रिगेड भेजने की बात कही, तो वहीं ग्रामीणों से कहा घबराइए मत, आपका बेटा आपके बीच में आ गया है.
10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख
गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव हरपुर में मंगलवार को खेत में आग लगने से दस एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. इसकी सूचना जैसे ही गोरखपुर के सांसद रवि किशन को मिली उन्होंने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सांसद ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
'पीड़ित परिवार को मिलेगा हर संभव मदद'
सांसद रवि किशन ने कहा कि जैसे ही खेत में आग लगने की सूचना मिली मैं अपनी पूरी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गया. भयावह दृश्य देख मैं खुद कांप गया. फसल किसी किसान का जीवन होता है. जब उसका जीवन ही खत्म हो जाए तो मै समझ सकता हूं कितनी पीड़ा होती है.उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनका यह बेटा दु:ख की घड़ी में उनके साथ है. कोई परेशानी इस परिवार को नहीं होगी. वे जनता के सेवक हैं. जनता की सेवा ही सर्वोपरि है. उन्होंने शासन-प्रशासन को निर्देशित किया है कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद तत्काल उपलब्ध कराया जाए.
ये भी पढ़ें: Abbas Ansari पहुंचे गाजीपुर जेल, सामने आई पहली तस्वीर, पिता मुख्तार के फातिहा में होंगे शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)