Gorakhpur Corona News: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार जारी है, प्रदेश के सभी जिलों से कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. कोविड गाइडलाइंस (Covid Guidelines) का पालन न करने और लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. यूपी का गोरखपुर जिला (Gorakhpur Corona Update) भी इससे अलग नहीं है. यहां पर कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1500 तक पहुंच चुकी है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है.
गोरखपुर में कोरोना को लेकर तैयारी
गोरखपुर में कोरोना के केसों में आई इस तेजी को देखते हुए जिला प्रशासन भी मुस्तैद है. गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष कुमार दुबे (Ashutosh Kumar Dubey, CMO, Gorakhpur) के मुताबिक यहां पर हर रोज करीब 250-300 कोविड मरीज मिल रहे हैं. जिले में सक्रिय मामलों की संख्या लगभग 1500 है. कोरोना को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पास 17 ऑक्सीजन प्लांट, 500 वेंटिलेटर और 1000 ICU बेड उपलब्ध हैं. होम आइसोलेशन में मरीजों को पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
यूपी में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
उत्तर प्रदेश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यहां पर कोरोना के कुल 14, 765 नए मामले (Coronavirus In Uttar Pradesh) सामने आए हैं. बुधवार के मुकाबले राज्य में 1,084 मामले ज्यादा पाए गए. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 71,022 पहुंच गई है. इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक लखनऊ (Covid 19 Lucknow) में 24 घंटे में 2,213 नए मामले पाए गए. इसके बाद नोएडा में 1,626, गाजियाबाद में 1,678, मेरठ में 1,197 मामले पाए गए.
ये भी पढ़ें-