Gorakhpur News: गोरखपुर में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 23 लोक कलाकारों की टीम ने लिया हिस्सा
सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम के जरिए शहर से लेकर गांव-जवार में छुपी लोक कला और संस्कृति से जुड़े कलाकारों को ढूंढा जा रहा है. गोरखपुर में भी 23 लोक कलाकारों की टीम ने प्रतिभाग किया है.
Gorakhpur News: भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सभी 75 जिलों में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का मकसद लोक कलाकारों की प्रतिभा को तलाश करना है. उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग ने सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया है. गोरखपुर में आयोजित परीक्षा में 23 लोक कलाकारों की टीम ने भाग लिया. बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
23 लोक कलाकारों की टीम ने प्रतिभा खोज परीक्षा में लिया हिस्सा
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता और संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रभारी डॉ. मनोज कुमार गौतम मौजूद रहे. 23 लोक कलाकारों की टीम ने प्रतिभा खोज कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. कलाकारों की टीम को प्रस्तुति के आधार पर ग्रेड प्रदान किए जाएंगे. इसी के आधार पर विभिन्न जिलों में कार्यक्रम प्रस्तुति का अवसर भी संस्कृति विभाग की ओर से मिलेगा. संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रभारी डॉ. मनोज कुमार गौतम ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश के 75 जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम के जरिए शहर से लेकर गांव-जवार में छुपी लोक कला और संस्कृति से जुड़े कलाकारों को ढूंढा जा रहा है. गोरखपुर में भी 23 लोक कलाकारों की टीम ने प्रतिभाग किया है. लोक कलाकारों को चयन के आधार पर ग्रेड प्रदान किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लोक कलाकारों को कार्यक्रम पेश करने का अवसर मिलेगा. अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने कहा कि संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य लोक कलाकारों को ढूंढ निकालना है.
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 जिलों में हो रहा आयोजन
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यकर्म में 23 टीमों ने भाग लिया है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से कलाकारों को मंच मिलेगा और प्रतिभा को निखारने का एक अवसर भी प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि 23 टीमों को अलग-अलग ग्रेड प्रदान किया जाएगा. इसी आधार पर लोक कलाकार प्रदेश में प्रतिभा का विभिन्न मंचों पर प्रस्तुतीकरण कर सकेंगे.
समाजवादी पार्टी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का साधा निशाना, कहा- यूपी में सपा अब डूबता हुआ जहाज