Gorakhpur News: शादी समारोह में रसमलाई खाना पड़ा भारी, 40-50 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
Gorahpur News: शादी समारोह में आए मेहमानों ने रसमलाई खाई, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, देखते ही देखते कई मेहमानों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Gorahpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में शादी समारोह में रस मलाई खाने से 40 से 50 की संख्या में लोग फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) का शिकार हो गए. फूड प्वाइजनिंग का शिकार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) और जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. इनमें 10 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक सभी की हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं.
गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र के सिधावल रोड के गोदावरी मैरेज हाल में रविवार को शादी समारोह था, जहां 300 की संख्या में मेहमान पहुंचे थे. जहां गोपालपुर बरसाना के रहने वाले रामअचल श्रीवास्तव की बेटी मोनी की शादी महराजगंज जिले के के रहने वाले सचिन से हो रही थी. इसी शादी समारोह में देर शाम 9 बजे के आसपास खाना खाने के बाद रसमलाई खाने से 40-50 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद तत्काल लोगों को सीएचसी पिपराइच पर लाया गया. जिनमें से 10 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
सूचना पर एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु, एसपी नार्थ मनोज कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ. नंद कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह, पिपराइच एसओ सूरज सिंह मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची फूड विभाग की टीम ने चिकन, फिश, गोलगप्पे, रसमलाई, छेना और गुलाबजामुन के नमूने लिए हैं. बताया जा रहा है कि वधु पक्ष रसमलाई और मीठे का आइटम कुशीनगर से लेकर आया था.
अस्पताल में भर्ती अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि वो परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने आई थीं. शादी में खाना खाने के बाद रसमलाई खाते ही उनकी तबियत खराब हो गई, जिसके बाद वो सीधा अस्पताल आ गईं. वहीं दूसरी तरफ अचानक इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दुबे के साथ एसीएमओ ने भी मोर्चा संभाल लिया. फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों को लाने के लिए 12 एंबुलेंस को लगाया गया. वहीं गोदावरी मैरिज हाल को भी सील कर दिया है.
सीएमओ ने कहा कि पिपराइच के गोदावरी मैरिज हाल में महिला, पुरुष और बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. 40 से 50 लोगों के फूड प्वाइजनिंग के शिकार होने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि वहां पर अधिकारियों ने मैरिज हाल को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही गंभीर मरीजों को सीएचसी पिपराइच के साथ ही बीआरडी मेडिकल कालेज और जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है.
ये भी पढे़ं- Umesh Pal Murder: उमेश पाल मर्डर के आरोपी उस्मान के एनकाउंटर पर ब्रजेश पाठक का बड़ा दावा, कहा- 'एक-एक अपराधी को...'