UP News: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुख्यमंत्री बनने के बाद से यूपी सरकार (UP Govt) गरीब लड़कियों की शादी कराने की जिम्मेदारी उठा रही है. सीएम योगी के कार्यकाल में दो लाख से अधिक लड़कियों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana) के तहत शादी हुई है. इसी क्रम में शुक्रवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में 400 बेटियों के हाथ पीले कराए जाएंगे. सामूहिक विवाह योजना के तहत महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में भव्य आयोजन किया जाएगा. आयोजन में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मेजबान की भूमिका रहेंगे.
पुरोहित और मौलवी को मिला है विवाह कराने का न्योता
मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की. जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि छह पुरोहितों और एक मौलवी को विवाह कराने की जिम्मेदारी दी गई है. विवाह स्थल पर ही वर-वधु पक्ष से आमंत्रित लोगों को दावत दी जाएगी. यहां गुरुवार को साज-सज्जा का काम किया जा रहा था.
Agnipath Protest: बुलंदशहर में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस फोर्स और PAC जवानों ने संभाला मोर्चा
बेटियों के खाते में आएंगे 35 हजार
2017 में पहली बार सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत कराई थी. इस योजना का उद्देश्य शादियों में अनावश्यक प्रदर्शन और फिजूलखर्ची को खत्म करना था. वहीं इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे. इनमें से 35 हजार रुपये दुल्हन के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा, जबकि 10 हजार का सामान दिया जाएगा और 6 हजार रुपये विवाह के आयोजन में खर्च किया जाएगा. सामान में दूल्हा-दुल्हन की सगाई का जोड़ा, चांदी की पायल-बिछिया, टिन का बक्सा और बर्तन होंगे.
ये भी पढ़ें -
Uttarakhand: चाचा ने फेंकी आम की गुठली तो नाराज हुआ भतीजा, डंडे से मारकर की हत्या