Gorakhpur News: मंदिर से पैसे चुराने के लिए वृद्ध महिला की गला घोंटकर हत्या, मृतका का किराएदार रह चुका है आरोपी
Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में पैसे चोरी करने के लिए एक शख्स ने 80 वर्षीय वृद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी वृद्धा महिला का पूर्व किराएदार है.
![Gorakhpur News: मंदिर से पैसे चुराने के लिए वृद्ध महिला की गला घोंटकर हत्या, मृतका का किराएदार रह चुका है आरोपी Gorakhpur 80 year old woman murder for money Police arrested accused ANN Gorakhpur News: मंदिर से पैसे चुराने के लिए वृद्ध महिला की गला घोंटकर हत्या, मृतका का किराएदार रह चुका है आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/cdaa4ca93adc196c65b6e4c8261c40951657611229_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में रुपए की लालच में पूर्व किराएदार ने 80 वर्षीय वृद्धा की गला दबाकर हत्या की थी. आरोपी ने हत्या के बाद मृतका के गले में लटक रहे बटुए से रुपए और चाबी से मंदिर का ताला खोलकर दानपात्र से रुपए चुराए थे. गोरखपुर पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 8-9 जुलाई रात की है. आरोपी बस स्टैंड से मोहद्दीपुर चार फाटक पहुंचा और वृद्धा के गले से मंदिर की चाबी निकालने लगा. इसी दौरान वृद्धा जाग गई और आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वो शिव मंदिर में जाकर सो गया.
एसएसपी ने दी जानकारी
गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोरखपुर के कैंट थानाक्षेत्र के मोहद्दीपुर चार फाटक रोड़ पर सड़क किनारे छप्पर डालकर चाय-बिस्कुट बेचने वाली 80 वर्षीय वृद्धा कैलाशी देवी पिछले 40 वर्षों से जीवन-यापन कर रही थीं. वह कई सालों से बगल के दुर्गा मंदिर की साफ-सफाई और देख-रेख करती चली आ रही थीं. मंदिर की चाबी भी उनके पास ही रहती रही थी. सुबह साफ-सफाई के साथ पूजा-पाठ करने के बाद वे चाय-बिस्कुट की दुकान चलाती रही हैं. एसएसपी ने बताया कि महिला का घर शाहपुर थानाक्षेत्र के बिछिया में है. वो कभी-कभी बेटे के पास घर जाती थीं. अन्य दिनों में वे झुग्गी में ही सो जाती थीं.
Bareilly News: 11 साल बाद हिन्दू युवक ने की 'घर वापसी', मोहम्मद सुहेल से बन गए सौरभ रस्तोगी
आरोपी की पहचान हुई
एसएसपी ने बताया, 8-9 जुलाई की रात कैलाशी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. सुबह लोगों ने जब वृद्धा की लाश देखी, तो पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और निरीक्षण किया. इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बलिया जिला के बैरिया थानाक्षेत्र के शूमनथही पोस्ट चांदपुर के स्थायी निवासी सूर्य प्रकाश मिश्रा के रूप में हुई है.
वृद्धा के यहां किराएदार रहा है आरोपी
एसएसपी ने बताया कि आरोपी वृद्धा के मकान में 5 से 6 साल पहले किराएदार रहा है. वो वृद्धा से भली-भांति परिचित भी रहा है. पुलिस ने उसे पड़हा टोला शिव मंदिर मोहद्दीपुर से सोमवार की सुबह 6.55 बजे गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि 8-9 जुलाई की रात ढाई बजे के करीब वो रेलवे स्टेशन से मोहद्दीपुर पहुंचा. यहां पर वृद्धा कैलाशी देवी अपने छप्पर में सो रही थीं. आरोपी जानता था कि वो मंदिर की चाबी और बटुआ गले में टांगकर रखती हैं.
आरोपी के पास से पैसे जब्त
उन्होंने आगे बताया, आरोपी ने धीरे से चाबी निकालने की कोशिश की. लेकिन वृद्धा की नींद खुल गई. वो शोर मचाती इसके पहले ही आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उसने वृद्धा के गले में लटके बटुए से 300 रुपए और मंदिर की चाबी लेकर दानपात्र से 2500 रुपए के सिक्के निकाल लिए. वहां से वो शिव मंदिर में आकर सो गया. वो जब सुबह उठा तो सिक्कों से भरा झोला गायब था. महिला के बटुए में मिले 300 रुपए उसके पास से बरामद हुए. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)