गोरखपुर: ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है. जालसाज तरह-तरह के प्रलोभन देकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे है. वे सीधे-साधे युवकों को शिकार बना रहे हैं. साइबर ठगों की इस जालसाजी को गोरखपुर की क्राइम ब्रांच की टीम नाकाम भी कर रही है. यूपी के गोरखपुर में बाइक बेचने के लिए आवेदन करने वाले युवक को साइबर ठगों ने ठगी का शिकार बनाकर 84 हजार रुपए ठग लिए. लेकिन, साइबर सेल ने उसके रुपए जालसाज के खाते से वापस करा दिए. कुछ दिन पहले ही ओएलएक्स पर कार बेचने के फेर में 1.37 लाख की ठगी के शिकार युवक का रुपया साइबर सेल ने वापस कराया था.


ताजा मामला यूपी के गोरखपुर का है. जहां पर जालसाज ने ऐसे ही एक शख्‍स को अपना शिकार बनाया और ओएलएक्स पर बाइक बेचने के फेर में युवक ठग के झांसे में आ गया. उसने 84 हजार रुपए गवां दिए. गोरखपुर के शाहपुर के रहने वाले शुभम त्रिपाठी के एसबीआई के खाते से 12 मार्च को 84 हजार रुपए निकल गया था. शुभम ने बताया कि ओएलएक्स पर बाइक बेचने के लिए आवेदन किया था.


गाड़ी खरीदने के नाम पर जालसाज ने उनसे संपर्क किया. उनके खाते में पहले 5 रुपए रुपए भेजे. उसके बाद जालसाज ने 49 हजार रुपए का एक लिंक पीड़ित शुभम त्रिपाठी के पास भेजा. जैसे ही उन्होंने उस पर क्लिक किया, वैसे ही उनके खाते से पैसे कटने लगे. शुभम के मोबाइल पर 84 हजार रुपए खाते से निकलने का मैसेज आया, तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने इसकी शिकायत 12 मार्च को एसपी क्राइम डा. महेन्‍द्र पाल सिंह से की.


साइबर सेल की टीम ने महज 3 दिन में पैसे वापस कराए


घटना के खुलासे के लिए एसपी क्राइम डॉ. महेन्‍द्र पाल सिंह ने साइबर सेल प्रभारी महेश कुमार चौबे, कांस्टेबल शशि शंकर राय, कांस्टेबल शशिकांत जायसवाल, महिला कांस्टेबल दिव्या अग्निहोत्री को लगाया. साइबर सेल की टीम ने महज 3 दिन के अंदर जालसाज के खाते से 84 हजार रुपए वापस कराने में कामयाबी हासिल की.


एसपी क्राइम डॉ महेन्‍द्र पाल सिंह ने बताया कि शाहपुर क्षेत्र के खजांची चौक निवासी शुभम त्रिपाठी पुत्र दिनेश त्रिपाठी ने सूचना दिया था कि उनके खाते से 84 हजार रुपए जालसाज ने निकाल लिए हैं. उन्होंने बाइक बेचने के लिए ओएलएक्स पर आवेदन किया था. शुभम त्रिपाठी के खाते से निकले हुए 84 हजार रुपए साइबर सेल की टीम ने वापस करा दिया है. पीड़ित शुभम त्रिपाठी ने कार्यालय पहुंचकर आभार प्रकट किया.


ये भी पढ़ें-



UP Panchayat Elections: पांच से ज्यादा लोगों के समूह में प्रचार नहीं कर सकेंगे उम्मीदवार, यहां पढ़ें- आवश्यक दिशा-निर्देश


Coronavirus: यूपी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, अगले आदेश तक BHU में ऑफलाइन क्लास बंद