UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गोरखपुर पहुंचे लंदन से आए शख्स का बैग ऑटो में छूट गया. उस बैग में नकदी के साथ लैपटॉप, जरूरी दस्‍तावेज, दवाएं और अन्य सामान भी थे. शख्‍स को बनारस से काठमांडू जाना था. इसके बाद उसने गोरखपुर पुलिस से संपर्क साधा. पुलिस ने तत्‍परता दिखाते हुए विदेशी नागरिक का लैपटॉप बैग बरामद कर उसके चेहरे पर खुशी वापास लौटा दी. उसने इंडिया और यूपी के साथ गोरखपुर पुलिस को भी धन्‍यवाद दिया.


गोरखपुर के कैंट थाने पहुंचे लंदन के रहने वाले कृष्ण ने बताया कि वे वाराणसी से यहां आए हैं. उन्‍हें नेपाल की राजधानी काठमांडू जाना है, वे आर्कियोलॉजिकल सर्वे के लिए वाराणसी से चलकर काठमांडू जा रहे थे. उनका बैग रेलवे स्टेशन गोरखपुर पर एक आटो में छूट गया. इसमें उनके जरूरी कागजात, कैमरा, एप्पल आईपैड, चश्मा जिसमें कैमरा लगा था, इंसुलिन की दवा, मोबाइल फोन जिसकी कीमत दो लाख रुपये है. इस सूचना पर थाना कैंट पुलिस ने एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई के निर्देशन में सीओ कैंट एएसपी अंशिका वर्मा के मार्गदर्शन में इंस्‍पेक्‍टर कैंट रणधीर मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 50 कैमरों को देखा और अथक प्रयास के बाद आटो को ट्रेस करते हुए बैग को सामान सहित बरामद कर उन्हें सुपुर्द कर दिया.


कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा ने बैग की तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई. काफी प्रयास के बाद कुछ ही घंटों में कांस्टेबल संजीत यादव को खोया हुआ बैग मिल गया. बैग मिलने की सूचना पर विदेशी नागरिक के चेहरे पर खुशी से चमक उठा. उसने भारत देश और यूपी के साथ गोरखपुर पुलिस की भी जमकर तारीफ की. उन्‍होंने एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई और एएसपी अंशिका वर्मा के साथ इंस्‍पेक्‍टर रणधीर मिश्रा को भी बैग वापस ढूंढकर सुपुर्द करने के लिए धन्‍यवाद दिया. क्योंकि उस बैग में महत्वपूर्ण कागजात व कीमती सामान थे.


इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि विदेशी नागरिक कृष्ण जो लंदन के रहने वाले हैं. उनका ऑटो रिक्शा में बैग छूट गया था, जिसे कैंट पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसमें कांस्टेबल संजीत यादव का विशेष योगदान रहा है. इसके लिए उन्हें उच्च अधिकारियों से कहकर पुरस्कृत भी कराया जाएगा. उन्‍होंने बताया कि कृष्‍ण आर्कियोलॉजिकल सर्वे के लिए वाराणसी से काठमांडू जा रहे थे.


'काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा...', सीएम योगी ने गोकशी का जिक्र कर सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना