Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक सिरफिरे आशिक ने युवती के शादी से इनकार पर कार से रौंदकर मौत के घाट उतार दिया. इस हादसे में डिवाइडर से टकराकर कार पलटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद घायल प्रेमी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया. मामला तब खुला जब मृतका के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र के बरहुआ की रहने वाली 22 वर्षीय अंकिता यादव की तीन माह बाद सगाई होनी थी. वह गंगोत्री देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा रही है. 18 सितंबर की सुबह वो कालेज जाने के लिए अपने गांव के चौराहे पर खड़ी थी. इसी दौरान तेज रफ्तार कार उसे रौंदते हुए डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार चालक प्रिंस यादव बुरी तरह से घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया.
युवक बना रहा था शादी का दबाव
परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी प्रिंस यादव कुशीनगर के सुकरौली के गणेशपुर का रहने वाला है. छात्रा के गांव में ही उसका ननिहाल है. इसी वजह से उसका वहां आना-जाना रहा है. जब आरोपी प्रिंस यादव को अंकिता यादव की शादी कहीं और तय होने की जानकारी मिली, तो वो उस पर शादी का दबाव बनाने लगा. इससे तंग आकर उसने मोबाइल का नंबर बदल दिया. इसके बाद प्रिंस अंकिता को रास्ते में रोककर उसके साथ जबरन शादी का दबाव बनाने लगा.
अंकिता ने ये बात अपनी मां और परिजनों को बताई. इसकी उलाहना देने के लिए मृतका अंकिता की मां आरोपी के ननिहाल भी गई थी. इसके बाद भी अंकिता के एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक प्रिंस यादव ने खौफनाक इंतकाम लेने की योजना बनाई. 18 सितंबर की सुबह अयोध्या से कार से लौटते समय आरोपी ने सहजनवां पहुंचने के बाद उसके गांव के आसपास रेकी की. उसे अंकिता के कालेज जाने और लौटने का समय मालूम था.
आरोपी ने कबूला जुर्म
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि, गीडा थानाक्षेत्र में 18 सितंबर को एक हादसा हुआ था. इस हादसे में गांव के चौराहे के पास खड़ी एक छात्रा को कालेज जाते समय पीछे से कार से टक्कर मारी गई. इसके बाद स्विफ्ट डिजायर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. एसएसपी ने बताया कि, मृतका की शादी भी कहीं तय हो गई थी. जिससे नाराज होकर प्रेमी ने इस घटना को अंजाम दिया. परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी कुशीनगर का रहने वाला है. उसने कुछ दिन पहले कार किराए पर ली थी. उसने हत्या की घटना को स्वीकार कर लिया है.
ये भी पढे़ं: ताजमहल के सवालों पर ASI ने अखिलेश यादव को दिया जवाब, सपा मुखिया के हर सवाल पर दी जानकारी