UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक मानसिक रूप से बीमार युवक रेलवे के हाइट गेज पर चढ़ गया. शीशे की टूटी हुई बोतल लेकर हाइट गेज पर चढ़े युवक की हरकतों को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. वो डेढ़ घंटे तक हाइट गेज पर इधर से उधर चलने के साथ ही नाचता रहा. इसके बाद उसे उतारने की कवायद शुरू हुई, लेकिन हाइट गेज पर चढ़ा युवक काफी मान-मनौव्वल के बाद भी नीचे नहीं उतरा और आखिरकार उसे उतारने के लिए दो क्रेन मंगानी पड़ी. उसे नीचे उतारने के लिए दो से तीन युवकों को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी. इस दौरान डेढ़ घंटे तक वहां हाई वोल्टेज ड्रामा चला.  


गोरखपुर के पीपीगंज कस्बे के रेलवे गेट नंबर 14 सी के हाइट गेज पर गुरुवार की सुबह 10 बजे एक मानसिक रूप से बीमार युवक चढ़ गया. वहां देखते ही देखते भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. गेट पर स्थित रेलकर्मी ने इसकी सूचना स्टेशन और थाने पर दी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीपीगंज कस्बा प्रभारी नितिन श्रीवास्तव, उमेश कुमार सिंह, अमित राज व आरपीएफ का कांस्टेबल पंकज कुमार ने मौके पर पहुंचकर मानसिक बीमार को नीचे उतरने के लिए बहुत समझाया, लेकिन वो नीचे नहीं उतरा. उसे उतारने के लिए दो क्रेन मंगाना पड़ा.


विक्षिप्त युवक अपने हाथ में शीशे की टूटी हुई बोतल लिया था. इससे उसने उतारने वाले लोगों पर बोतल से उसने मारने की कोशिश की, जिसमें कांस्टेबल उमेश कुमार सिंह और एक अन्य व्यक्ति को भी हल्की चोटें आईं. आरपीएफ नकहा जंगल, पीपीगंज  पुलिस और नगर पंचायतकर्मियों और ग्रामीणों की डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और नगर पंचायतकर्मियों ने सीढ़ी लगाकर हाइट गेज पर चढ़कर उसे दबोच लिया. मानसिक बीमार युवक को पीपीगंज पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने ले गई.


युवक की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण के थाना प्यासी के रहने वाले मुखलाल 35 वर्ष के रूप में हुई है. पीपीगंज पुलिस उसे थाने पर ले जाकर उसकी पूछताछ कर रही है. पीपीगंज थाने के प्रभारी नितिन श्रीवास्‍तव ने बताया कि मयफोर्स पहुंच कर नगर पंचायत से दो लिफ्टर की मदद से कर्मचारियों को हेलमेट पहनवाकर काफी मशक्‍कत के बाद डेढ़ घंटे बाद युवक को‌ कब्जे में करके उसके परिजनों को सूचना दी. परिजन घर से युवक को लेने चल दिए है.  


गाजीपुर पुलिस ने 50 हजार का इनामी बदमाश किया गिरफ्तार, विक्रम मावी हत्याकांड में था शामिल