Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. तीन मोटरसाइकिलों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे में एक मृतक परिवार के साथ मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहा था. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये दर्दनाक हादसा गोरखपुर के कैंट थानाक्षेत्र के मोहद्दीपुर नहर पुल के पास हुआ. जहां देर रात तीन मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं. इस टक्कर इतनी जोरदार थीं कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इनमें से तीन पुरुषों और दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार
ये हादसा उस समय हुआ जब एक मृतक अपने परिवार के साथ मांगलिक कार्यक्रम से वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया. इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद आसपास के राहगीर और लोग वहां इकट्ठा हो गए और लोगों को बचाने की कोशिश की गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में ले लिया और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया.
दुर्घटना में घायल तीनों लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी अस्पताल पहुंच गए और घायलों का हालचाल जाना. शुरुआती जाँच में पता चला है कि तीनों बाइक सवार काफी तेज रफ्तार से जा रहे थे, जिसकी वजह से तीनों आपस में टकरा गए और यह हादसा हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान