Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' (Operation Trinetra) की सफलता से एडीजी अखिल कुमार खासे उत्साहित हैं. 2 दिन पहले युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले 6 आरोपियों की तस्वीरें एक युवक के घर पर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गईं, जिससे एडीजी अखिल कुमार इतने खुश हुए कि वो लाव लश्कर के साथ उसके घर पहुंचे और उसे सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया. एडीजी ने सड़क पर होने वाले अपराधों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाया है जिसके तहत घर-घर कैमरा लगाने की मुहिम छेड़ी है. 


एडीजी अखिल कुमार मंगलवार को हुमायूंपुर के रहने वाले आशीष गुप्ता के घर पहुंचे, जिनके सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीरें कैद हुईं थी और उन्हें सम्मान पत्र से सम्मानित किया. ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत प्रतिष्ठानों-दुकानों के साथ ही हर घर कैमरा लगाने का अभियान चल रहा है. जिसके लिए एडीजी ने अपने घर और प्रतिष्ठानों को सुरक्षित रखने के लिए खुद ही कैमरा लगाने की अपील की है.


'ऑपरेशन त्रिनेत्र' की सफलता से खुश एडीजी


ऑपरेशन त्रिनेत्र की वजह से ही रविवार की रात अनूप शर्मा नाम के 22 साल के युवक की पिटाई मामले के आरोपी शिवेंद्र सिंह उर्फ सनी और मुदित पांडे को पुलिस गिरफ्तार कर पाई. इसके अलावा अन्य आरोपियों आशीर्वाद सोनकर, प्रांजल चौहान, गोलू यादव और राजा की पहचान हो सकी, जिनकी तलाश की जा रही है. 


पुरस्कृत होने वाले आशीष गुप्ता ने कहा कि रविवार को हुई वारदात उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसमें 8 से 10 लड़के एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा रहे थे. इन्होंने इस युवक को इतना मारा कि उसे अधमरा कर दिया था. इस घटना की तस्वीरें मिलने से पुलिस को इस मामले का खुलासा करने में बहुत मदद मिली. 


सभी लोगों से सीसीटीवी लगवाने की अपील


इस मौके पर एडीजी ने कहा कि कोई भी वारदात होने के बाद पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती बदमाशों की पहचान की होती है. वादी और प्रतिवादी दोनों पक्ष अलग-अलग बयान देते हैं. इसके साथ ही गवाह भी मायने रखता है, लेकिन ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत चल रहे हर घर कैमरा अभियान से लगातार मदद मिल रही है. गोरखपुर में अब 16000 से अधिक लोगों ने कैमरा लगा लिया है. वे जल्द ही सभी गली-चौराहे और रास्तों को कवर कर लेंगे. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अपने घर पर कैमरा लगाएं जिससे उनका घर और मोहल्ला भी सुरक्षित रहेगा.


ये भी पढ़ें-  Deoband: दारुल उलूम देवबंद का फरमान- 'जो भी दाढ़ी कटवाएगा, उसे निष्कासित कर दिया जाएगा'