गोरखपुर, एबीपी गंगा। लॉकडाउन के चलते बहुत सी दुकानें बंद चल रही हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के बीच अचानक हुए इस लॉकडाउन के बीच मिठाई की दुकानों में अलग-अलग किस्म की मिठाइयां सड़ रही थीं। ऐसे में फूड विभाग की टीम ने दुकानें खुलवा कर करीब 150 किलो अलग-अलग किस्म की मिठाइयों को नष्ट करवाया क्योंकि इनके इस्तेमाल से अलग-अलग तरह की बीमारियां होने का खतरा रहा है।


इसके लिए विभाग ने गोरखपुर के सहजनवां इलाके में लगभग 9 दुकानों को खुलवाया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने बताया कि एसडीएम सहजनवां अनुज मलिक के निर्देशन में ये कार्रवाई की गई। उन्‍होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण बनी हुई मिठाइयां भी दुकानों में लॉक हो गईं। यही वजह है कि जो भी मिठाइयां रखी हैं, वे प्रथम दृष्‍टया मानव उपयोग और उपभोग के लिए अनुपयुक्‍त लग रही हैं। इसमें छेना, सोनपापड़ी, बत्‍तीसा सहित अन्‍य मिठाइयां शामिल हैं।



बता दें कि दुकानें बंद होने के कारण मिठाइयां सड़ने और उसमें कीड़े लगने का खतरा है। जिससे कि लोगों के बीमार होने का खतरा है। वहीं, अगर हलवाई इसे खुद नष्ट करने की बजाए इधर-उधर फेंकते हैं तो पशु इन्हें खाकर बीमार पड़ जाएंगे। यही वजह है कि टीम ने उसे नष्‍ट करवाया है। प्रशासन ने नगर पंचायत की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में मिठाइयां भरकर उसे नष्‍ट करने के लिए भेज दिया। अधिकारी प्रतिमा ने बताया कि करीब 150 किलो मिठाइयों को नष्‍ट कराया गया है। उन्‍होंने बताया कि आगे भी अन्‍य मिठाई की दुकानों को खुलवाकर मिठाइयों को नष्‍ट किया जाएगा। बता दें कि मिठाइयां जल्‍दी खराब हो जाती हैं।