UP Assembly Election 2022: गोरखपुर में छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होना है. इसके लिए 4 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. पहली बार विधानसभा चुनाव में गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से नामांकन भरने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्‍व कक्ष संख्‍या 24 में नामांकन दाखिल करेंगे. इसके पहले वे सांसद रहते हुए जिलाधिकारी के कक्ष संख्‍या एक में नामांकन दाखिल करते रहे हैं. नामांकन 4 से 11 फरवरी तक होगा. नामांकन और चुनाव को लेकर सुरक्षा के ऐसे कड़े इंतजाम किए गए हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. कलेक्ट्रेट परिसर को सीसीटीवी से भी लैस किया गया है.


गोरखपुर के अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्‍व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 4 से 11 फरवरी तक नामांकन की प्रक्रिया होगी. गोरखपुर में नौ विधानसभा हैं. उनका नामांकन कलेक्ट्रेट में सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा. उन्‍होंने बताया कि गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र का नामांकन अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्‍व कक्ष संख्‍या 24 में होगा. नामांकन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. बैरिकेडिंग का कार्य भी पूर्ण होने को है. सभी कक्ष, गैलरी और आसपास के एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं.


उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी ये जानकारी


उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हर प्रत्‍याशी 100 मीटर की दूरी पर रोक दिया जाएगा. मात्र तीन लोगों को ही नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ आने की अनुमति होगी. उन्‍होंने बताया कि प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक और एक अन्‍य व्‍यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेगा. ये नामांकन 11 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक होगा. 14 परीक्षा को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 16 फरवरी को नाम वापसी के साथ अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. गोरखपुर में 3 मार्च को छठे चरण में मतदान होना हैं. 10 मार्च को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा. 4 फरवरी को ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार नामांकन करेंगे. उनका नामांकन अपर जिला वित्‍त और राजस्‍व के कक्ष संख्‍या 24 में होगा. यही वजह है कि चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है.


एसपी सिटी सोनम कुमार ने कही ये बात


गोरखपुर के एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाएगा. इसके लिए पुलिस जगह-जगह भ्रमण कर रही है. नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा चुनाव को शां‍तिपूर्ण ढंग से सम्‍पन्‍न कराने के लिए पुलिस के आलाधिकारी और जवान पूरी तरह से तैयार हैं. गोरखपुर जिले में 115 कंपनी पीएसी और 3 प्‍लाटून पैरामिलिट्री फोर्स मतदान केद्रों और ईवीएम की सुरक्षा में लगाई जाएगी. पुलिस मुख्‍यालयों पर पुलिस चुनाव सेल का गठन भी किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर जितिन प्रसाद का बड़ा बयान, कहा- ऐसा न हुआ तो शक्ल दिखाने लायक नहीं रहूंगा


Uttar Pradesh History: कैसे बना उत्तर प्रदेश? मुगलों और अंग्रेजों के वक्त राज्य की राजधानी क्या थी, पढ़ें पूरी कहानी