गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भावी शिक्षकों के चेहरे नियुक्ति पत्र पाकर खिल गए. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से उन्‍हें नियुक्ति पत्र सौंपा. ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र पाकर भावी शिक्षकों खुश नजर आए. गोरखपुर के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी हॉल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद सहायक अध्यापकों के भविष्य की शुभकामनाएं दीं. एनआईसी हॉल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एलटी ग्रेट के नए चयनित सहायक अध्यापकों से बातचीत भी की. गोरखपुर में 15 अभ्‍यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया.


सांसद रवि किशन रहे मौजूद
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए सहायक अध्यापक पद हेतु लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नियुक्ति पत्र देने के बाद उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चयनित सहायक शिक्षकों को मौके पर उपस्थित सांसद, विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से नियुक्ति पत्र दिलवाया. गोरखपुर जिले के सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला, सदर सांसद रवि किशन, जिलाधिकारी और सीडीओ की तरफ से दिया गया.


गोरखपुर में 15 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया
इस अवसर पर पूर्व वित्त राज्‍यमंत्री और राज्‍यसभा के मुख्‍य सचेतक शिव प्रताप शुक्‍लाा ने कहा कि आज पूरे यूपी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 3317 चयनित राजकीय शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया है. सांसद और विधायकों के माध्‍यम से नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. गोरखपुर में 15 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. उन्‍होंने बताया कि अब ऑनलाइन माध्‍यम से भी सीधे नियुक्ति प्राप्‍त कर सकते हैं. किसी भी प्रकार की धांधली की संभावना नहीं है. पहले की सरकारों में भ्रष्‍टाचार हुआ करता था. योग्‍यता के आधार पर नौकरी पाई जा सकती है.



यह भी पढ़ें:



UP: हर पुलिस थाने में महिलाओं के लिए बनेंगे 'सीक्रेट रूम', बिना संकोच कह सकेंगी अपनी बात- CM योगी


यूपीः दाढ़ी रखने पर दारोगा को निलंबित करने का मामला गरमाया, दारुल उलूम ने लगाया ये आरोप