'जनता का मिला जनादेश ', चुनाव में मिली जीत के बाद गोरखपुर में बीजेपी का लगा पोस्टर
UP News: महाराष्ट्र और यूपी उप चुनाव में भाजपा की जीत के बाद गोरखपुर में पोस्टर वार शुरू हो गया है. भाजपा युवा मोर्चा की ओर से 'एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे' के नारे के साथ पोस्टर लगाए गए हैं.
!['जनता का मिला जनादेश ', चुनाव में मिली जीत के बाद गोरखपुर में बीजेपी का लगा पोस्टर Gorakhpur after victory UP By election And maharashtra Election BJP poster put up mandate from the people ann 'जनता का मिला जनादेश ', चुनाव में मिली जीत के बाद गोरखपुर में बीजेपी का लगा पोस्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/24/c6b561f72df13676f8c3808cee95fca21732433593479856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur News: महाराष्ट्र और यूपी उप चुनाव में विपक्ष पर भाजपा की सर्जिकल स्ट्राइक से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटकर होली और दिवाली मना रहे हैं. ऐसे में यूपी के गोरखपुर में एक बार फिर भाजपा की जीत पर हुए पोस्टरवार ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे, तो कटेंगे’ और पीएम मोदी के ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ नारे को भाजपा की जीत पर जनता जनादेश बताया जा रहा है.
भाजपा की महाराष्ट्र और यूपी उपचुनाव में जीत पर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से शहर के गोरखनाथ, गोलघर, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, नौका विहार समेत शहर के अनेक चौराहों पर 'एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे' स्लोगन के साथ पोस्टर लगाया गया है. इस स्लोगन को 'जनता का जनादेश' बताया गया है.
सीएम योगी का नारा जनता ने स्वीकारा
शहर के गोलघर समेत विभिन्न चौराहों और मार्गों पर होर्डिंग और पोस्टर को लगाने के बाद भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी और दिग्विजयनाथ पीजी कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष अभय सिंह जनता ने इसे जनादेश करार दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने ‘बंटेंगे, तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे’ ये स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया दिया है कि इसके अलावा जो भी था वो जुमला था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार में जो विकास हो रहा है. अपराध पर जो लगाम लगी है. उस पर जनता का समर्थन दिखाई दिया.
गोरखपुर में दिखा था पोस्टर वार
गोरखपुर में यूपी उपचुनाव के पहले ही पोस्टर वार की सियासत गरमा गई थी. गोरखपुर के गोरखनाथ, गोलघर, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, नौकाविहार समेत शहर के अनेक चौराहों पर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी और दिग्विजयनाथ पीजी कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष अभय सिंह की ओर से 6 नवंबर को सबसे पहले ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पोस्टर लगाया गया था.
सपा ने भी लगाया था पोस्टर
इसके जवाब में सपा की ओर से 8 नवंबर को सपा नेता मृत्युंजय यादव 'बिट्टू' और लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष गुप्ता के लगाए गए ‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे’ पोस्टर ने सियासत गरमा दी. इस पोस्टर के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भी पीछे नहीं रहे. गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र नेता व भारतीय युवा कांग्रेस पूर्वी यूपी के प्रदेश सचिव मनीष ओझा ने 10 नवंबर को ‘न बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे’ पोस्टर लगाया, तो सियासी गलियारे में इसकी खूब चर्चा होने लगी.
ये भी पढ़ें: आम जनता के लिए खुला रहेगा देहरादून का 186 साल पुराना राष्ट्रपति आशियाना, बैठक में लिया निर्णय
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)