UP News: गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों की जान अब खतरे में नहीं पड़ेगी. गोरखपुर (Gorakhpur) से लखनऊ (Lucknow)-दिल्‍ली (Delhi) ले आने के लिए उन्‍हें जल्‍द ही एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. सरकार गोरखपुर एम्‍स (AIIMS) को जल्‍द ही एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) उपलब्‍ध कराएगा. जिससे गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज और आपात स्थिति में कम से कम समय में इलाज के लिए बाहर भेजा जा सके. गंभीर मरीजों के साथ आपदा और बड़े हादसे में भी इसका उपयोग हो सकता है.


मरीजों को राहत
गोरखपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) में एयर एंबुलेंस की सुव‍िधा शुरू होने जा रही है. इससे गंभीर मरीजों को राहत म‍िलेगी. द‍िल्‍ली और लखनऊ इलाज के जाना-आना अब पहले की अपेक्षा अधिक आसान हो जाएगा. एम्स ने रोगियों को एक बड़ी सुविधा देने की पहल की है. यहां से रेफर हुए गंभीर रोगी अब कम समय में अन्य चिकित्सा संस्थानों में पहुंच सकेंगे. समय से उनका उपचार शुरू हो सकेगा. बाहर से भी रोगी एयर एंबुलेंस से यहां एम्स में उपचार के लिए आ सकेंगे.


हेलीपैड का निर्माण शुरू
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) से अनुमति मिलने के बाद एम्स परिसर में हेलीपैड का निर्माण शुरू हो गया है. लखनऊ के मेदांता हास्पिटल में एयर एंबुलेंस की सुविधा है. वहां जाने वाले रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी. प्रारंभ में रोगी निजी हेलीकाप्टरों का प्रयोग करेंगे. भविष्य में एम्स के पास अपने हेलीकाप्टर होंगे जो निर्धारित शुल्क पर रोगी को दूसरे चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचा देंगे. एम्स ऋषिकेश के पास भी एयर एंबुलेंस की सुविधा है. सभी एम्स में इसकी व्यवस्था करने की तैयारी है.


Siddharthnagar में बोले अखिलेश यादव - 'जिस पुलिस से सुरक्षा की उम्मीद, वो अब जान लेने लगी'


लखनऊ जाने में लगता है 12 घंटे
गोरखपुर से गंभीर रोगियों को रेफर किया जाता है, तो उन्हें कार से लखनऊ जाना पड़ता है. ट्रेन से दिल्ली जाने में लगभग 12 घंटे लगते हैं. हवाई जहाज से भी वह जा सकते हैं. एयर एंबुलेंस बुक करके एयरपोर्ट पर उसे मंगा सकते हैं. इसमें समय और खर्च अधिक लगता है. जब एम्स में एयर एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी, तो आसानी से वह 35-40 मिनट में लखनऊ और पौने दो घंटे में दिल्ली पहुंच सकेंगे. इससे उनका जल्दी उपचार शुरू हो सकेगा.


क्या बोले निदेशक?
एम्‍स की कार्यकारी निदेशक डा. सुरेखा किशोर ने बताया कि एम्स में धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ रही हैं. रोगियों के उपचार के अलावा उनकी अन्य सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है. रोगी, डाक्टर के पास जितना जल्दी पहुंचता है, उतना ही जल्दी उसके स्वस्थ होने की संभावना होती है. साथ ही समय से पहुंचने पर ज्यादातर रोगियों की जान बचा ली जाती है. इसके लिए एम्स परिसर में अब एयर एंबुलेंस के आने-जाने की सुविधा शुरू की जा रही है. हेलीपैड का निर्माण हो रहा है. निकट भविष्य में हमारे पास अपनी एयर एंबुलेंस भी होगी.


ये भी पढ़ें-


UP Weather Forecast: यूपी में प्रचंड गर्मी में आने वाली है कमी, जानें- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम