UP Politics: गोरखपुर: 'हार से बचने का रास्ता ढूंढ रहे', मंत्री नरेंद्र कश्यप का अखिलेश यादव पर तंज
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने निकाय चुनाव से ठीक पहले ऐसा बयान दिया कि वह सत्तारूढ़ बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं.
UP News: यूपी सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप (Narendra Kashyap) सोमवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे. उन्होंने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र दिया. उन्होंने आगामी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए कमर कसने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा चुनाव आयोग पर यादव और मुस्लिमों मतदाताओं के नाम काटने के लगाए गए आरोपों पर उन्हें खूब लताड़ा. साथ ही राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो कांग्रेस और समाज को नहीं जोड़ सके, वे भारत को क्या जोड़ेंगे.
हार से बचने का ढूंढ रहे रास्ता - नरेंद्र कश्यप
नरेंद्र कश्यप ने कहा, 'चुनाव आयोग पर आरोप लगाकर वे आगामी हार से बचने का रास्ता ढूंढ रहे हैं. अखिलेश यादव को इस बात का आभास हो गया है कि यूपी कि जनता ने योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के कार्यों की तारीफ की है. उन पर भरोसा किया है. आने वाले नगर निकाय और लोकसभा चुनाव में पिछड़े वर्ग के सभी लोग बीजेपी के साथ खड़े होंगे. अगले चुनाव में भी पिछड़ा वर्ग जीत दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा.'
जो समाज को तोड़ता, देश क्या जोड़ेगा - नरेंद्र कश्यप
'भारत जोड़ो यात्रा' पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी भारत को जोड़ने निकले हैं कि तो़ड़ने निकले हैं ये तो वही जानेंगे. लेकिन जो वे जो देख रहे हैं कि यूपी और देश में कांग्रेस पार्टी को जोड़ने में राहुल गांधी और सोनिया गांधी फेल हो गए. उनके 40-50 साल पुराने कार्यकर्ता जो कई प्रदेश में सीएम रहे अलग-अलग पदों पर रहे, वे छोड़कर जा रहे हैं. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को नहीं जोड़ पा रहे, तो वे देश को क्या जोड़ेंगे. वैसे भी हमारा देश इस बात को जानता है कि तुष्टिकरण की नीति के आधार पर 1984 में सिख दंगे के माध्यम से उन्होंने सिखों को तोड़ने का काम किया. तुष्टिकरण की नीति के आधार पर उन्होंने समय-समय पर समाज में दरार पैदा की. जो समाज को तोड़ता है, वो देश को क्या जोड़ेगा. '
ये भी पढ़ें -
Badaun News: बदायूं में मदरसा मैनेजर ने टीचर से किया रेप, अब दो साल बाद हुआ मामला दर्ज