UP News: ऑल इंडिया रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट (All India Cricket Tournament) का आगाज आज गोरखपुर के रेलवे क्रिकेट ग्राउंड और सेंट एंड्रयूज कॉलेज मैदान में हुआ. पहले दिन सेंट्रल रेलवे (Central Railway) और नार्थ ईस्टर्न रेलवे (North-Eastern Railway) की टीमों के बीच हुए मैच से इसकी शुरुआत हुई है. गोरखपुर में चल रहे इस टूर्नामेंट में सभी 8 टीमें रणजी और आईपीएल खेल चुके खिलाड़ियों से सजी हैं.


सेंट्रल रेलवे ने की धमाकेदार शुरुआत


 गोरखपुर के रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर पहले दिन सेंट्रल रेलवे और एनई रेलवे के बीच 40-40 ओवर के मैच से सुबह 7:30 बजे अखिल भारतीय स्तर के टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. सेंट्रल रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. सेंट्रल रेलवे ने 40 ओवर में 208 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी एनई रेलवे की टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही. एनई रेलवे ने दो विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 40-40 ओवर के मैच खेले जा रहे हैं.


भीषण गर्मी के बीच मैदान पर उतरे खिलाड़ी


पंकज सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष जब इस पवेलियन का उद्घाटन किया गया था, तभी से यह मांग थी कि यहां पर बड़े स्तर का टूर्नामेंट होना चाहिए. उसको ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयास से इसका आयोजित हो रहा है. भीषण गर्मी के बीच में पहला मौका है जब इस स्तर का टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. इसमें आईपीएल खेल चुके कई खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं. उन्होंने गोरखपुर के लोगों से अपील की कि वे ग्राउंड पर आए और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं. इसके साथ ही मैच का आनंद भी लें.


Chitrakoot: मूर्ति चोरी करने के बाद आते थे डरावने सपने, चोरों ने महंत के आवास के बाहर छोड़ीं अष्टधातु की 14 मूर्तियां


21 मई को खेला जाएगा फाइनल


जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि टूर्नामेंट में भारतीय रेलवे की कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें 4 क्वार्टर मैच और दो सेमीफाइनल मैच होंगे. उन्होंने बताया कि दो क्वार्टर फाइनल आज खेले जा रहे हैं और दो कल खेले जाएंगे, जबकि 18 तारीख को रेस्ट दिया हुआ है.19 तारीख को सेमीफाइनल का मैच होगा. 20 तारीख को तीसरे स्थान के  लिए मैच होगा. 21 तारीख को इसका फाइनल का आयोजन होगा.


ये भी पढ़ें - 


Agra University: आगरा यूनिवर्सिटी का BSc दूसरे साल का इस विषय का पेपर हुआ लीक, परीक्षा की गई निरस्त, जानिए- पूरा मामला