Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 12वीं तक के सभी स्‍कूल-कालेज 10 मई को बंद रहेंगे. परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया पर बाजार में होने वाली भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने ये आदेश जारी किया है. परशुराम जयंती पर्व पर महानगर के विभिन्‍न सामाजिक संगठनों द्वारा महानगर में जुलूस और भंडारा का आयोजन होगा. इसके साथ ही अक्षय तृतीया की वजह से बाजार में भीड़ भी रहेगी. ऐसे में स्‍कूल-कालेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को घंटों जाम में जूझने की समस्‍या से दो-चार होना पड़ेगा. ऐसे में शांति व्‍यवस्‍था को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्‍कूल-कालेज 10 मई को बंद रहेंगे. 


गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्‍णा करुणेश ने 9 मई को ये आदेश जारी किया है. उन्‍होंने शुक्रवार 10 मई को परशुराम जयंती और अक्षय तृतीय पर बाजार में होने वाली भीड़ को देखते हुए ये निर्णय लिया है. उन्‍होंने भीड़भाड़ और शांति व्‍यवस्‍था को कायम रखने के लिए 12वीं तक के स्‍कूल-कालेजों में अवकाश की घोषणा की है. उन्‍होंने आदेश में कहा है कि परशुराम जयंती पर जुलूस और भंडारा का आयोजन किया गया है. ऐसे में शांति व्‍यव्यवस्‍था को ध्‍यान में रखते हुए 10 मई को 12वीं तक के स्‍कूल-कालेज में अवकाश की घोषणा की गई है.


गोरखपुर में शुक्रवार 10 मई को नामांकन की गहमा-गहमी भी रहेगी. 10 मई को गोरखपुर सदर के सांसद रविकिशन, बांसगांव सांसद कमलेश पासवान, गठबंधन से गोखपुर सदर से सपा प्रत्‍याशी काजल निषाद, गठबंधन से बांसगांव से कांग्रेस प्रत्‍याशी पूर्व मंत्री सदल प्रसाद का पर्चा दाखिला होगा. इसे लेकर शहर के विभिन्‍न मार्गों और कलेक्‍ट्रेट से लेकर कचहरी चौराहा तक भीड़ और गहमा-गहमी रहेगी. इस दौरान गोरखपुर सदर से सांसद रविकिशन और बांसगांव से भाजपा प्रत्‍याशी सांसद रविकिशन के पक्ष में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की रामगढ़ताल स्थित दिग्विजयनाथ पार्क में जनसभा भी होगी. इसके बाद वे नामांकन के लिए कलेक्‍ट्रेट स्थित एडीएम फाइनेंस/उप जिला निर्वाचन अधिकारी और सीआरओ कोर्ट पहुंचेंगे.


वाराणसी से मुर्दा लड़ेगा चुनाव! 100 बार से ज्यादा जा चुका है जेल, पीएम के खिलाफ इस वजह से नामांकन भरने का ऐलान