UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर सीट के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इस मौके पर उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), यूपी के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) भी मौजूद थे. इससे पहले अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ही एक सभा को संबोधित किया, जिसमें शाह ने एक बार फिर यूपी में 300 पार के दावे को दोहराया. आईए आपको अमित शाह के भाषण की 10 बड़ी बातें बताते हैं. 


अमित शाह के भाषण की 10 बड़ी बातें


1- गृहमंत्री अमित शाह ने गोरखपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी यूपी में 300 पार के संकल्प से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इतनी जोर से ये कहो कि गोरखपुर से इसकी आवाज सहारनपुर तक जाए. 


2- अमित शाह ने यहां गोरखपुर (GORAKHPUR) का असली मतलब बताया और कहा कि G से गंगा एक्सप्रेसवे, O से ऑरगेनिक खेती, R से रोड, A से एम्स, KH से खाद, PU से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और R से रिजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर


3- अमित शाह ने कहा कि योगी जी ने पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी को बाहुबलियों से दूर कर दिया है. अब यहां पर बाहुबली तीन जगह ही नजर आते हैं, एक तो जेल में, दूसरा प्रदेश से बाहर और तीसरा सपा-बसपा के उम्मीदवारों सूची में


4- गृह मंत्री ने कहा कि सीएम योगी ने यूपी में सुशासन की जो नींव डाली है उससे यूपी को माफिया मुक्त कर दिया है, आज मुख्तार,आजम और अतीक सब जेल में हैं. 


5- योगी जी ने यूपी को अपराध मुक्त कर दिया है. 


6- अमित शाह ने कहा कि यूपी के इतिहास में 2014, 2017 और 2019 में यूपी की जनता ने बीजेपी को प्रचंड जीत दी है


7- अमित शाह ने कहा कि 2013 में जब मुझे यहां का प्रभारी बनाया गया था तो लोग कहते थे कि बीजेपी दो डिजिट भी पार नहीं कर पाएंगी, लेकिन हमने विपक्ष को दो डिजिट तक नहीं आने दिया. 


8- 2017 में यूपी की जनता ने हमें 300 के पार सीट दी. हमने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया. 2019 में मोदी जी के नेतृत्व में भी हमें 65 सीटें मिलीं.


9- वहीं सीएम योगी ने भी कहा कि अमित शाह जी ने गृहमंत्री बनने के बाद देश को जो सबसे बड़ी सौगात दी वो थी जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाना.


10- सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी और शाह के सानिध्य में 500 साल पुराने शून्यकाल को हटाने का काम किया और अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हुआ.


ये भी पढ़ें- 


Attack On Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के बाद निशाने पर योगी सरकार, विपक्षी नेताओं ने कहा- ये बेहद गंभीर घटना


Asaduddin Owaisi Car Attacked: फायरिंग में कैसे बचे AIMIM नेता? खुद असदुद्दीन ओवैसी की जुबानी जानिए