UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की इन दो सीटों से चुनावी मैदान में 21 प्रत्याशी, किसी ने वापस नहीं लिया पर्चा
UP News: गोरखपुर सदर और बांसगांव लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होने है. इन दोनों सीटों पर कुल 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इनमें से किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा वापस नहीं लिया.
![UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की इन दो सीटों से चुनावी मैदान में 21 प्रत्याशी, किसी ने वापस नहीं लिया पर्चा Gorakhpur and Bansgaon 21 candidates electoral field no candidate withdrawn nomination ann UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की इन दो सीटों से चुनावी मैदान में 21 प्रत्याशी, किसी ने वापस नहीं लिया पर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/98c3d991b3e102a00ded97fdce1d7b6b1716008611400856_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: यूपी की गोरखपुर सदर और बांसगांव लोकसभा सीट पर 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन्हें सिंबल देने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी प्रत्याशियों को शुक्रवार को सिंबल वितरित किए गए हैं. प्रत्याशी जोर-शोर और पूरे दम-खम के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. बेतहाशा गर्मी और हीट वेब में भी प्रत्याशी जीत के लिए पूरी जोर आजमाइश लगाकर जनता के बीच में जाकर अपना वोटबैंक मजबूत करने में जुटे हैं. 21 वैध प्रत्याशियों में से किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा वापस नहीं लिया है.
गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. तो वहीं बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से 8 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. सभी प्रत्याशियों को शुक्रवार को सिंबल वितरित किए गए. बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. गोरखपुर सदर लोकसभा के प्रेक्षक आईएएस नथमल डिडेल, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
दोनों सीटो से 21 पर्चे पाए गए वैध
इसके पूर्व गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा सीट पर नामांकन पत्रों की जांच में कुल 21 पर्चे वैध पाए गए थे और 22 पर्चों को त्रुटि पाए जाने पर खारिज कर दिया गया था. गोरखपुर लोकसभा सीट पर 13 पर्चें वैध पाए गए. वहीं 19 पर्चों को अवैध घोषित कर दिया गया था. बांसगांव लोकसभा सीट पर 8 पर्चे वैध पाए गए. वहीं तीन पर्चे त्रुटि की वजह से खारिज कर दिए गए थे. किसी भी प्रत्याशी ने शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस नहीं लिया.
बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रेक्षक आईएएस आर. मेनका समेत कई अधिकारियों ने वैध प्रत्याशियों को सेंबल वितरित किए. इससे पूर्व सभी अधिकारी गण अपने-अपने कक्ष में बैठकर प्रत्याशियों का इंतजार कर रहे थे कि कोई प्रत्याशी अपना नाम वापसी ले, लेकिन 16 व 17 मई को नाम वापसी का दिन था. शुक्रवार शाम 3 बजे नाम वापस लेने का समय समाप्त होने के बाद वैध प्रत्याशियों को सिंबल वितरित किए गए. अब प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर अपना प्रचार-प्रसार करेंगे. एक जून को गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा.
ये भी पढ़ें: रूट डायवर्जन होने से बढ़ा रोडवेज बसों का किराया, 18 महीने में तक रहेगी समस्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)