गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बता दें कि यहां कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगेश चौराहे पर एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने वाले कारोबारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई हैं. इस घटना में व्यापारी के साथ मौजूद एक लकड़ी व्यपारी भी घायल हो गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी अविनाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


बहनोई ने की साले की हत्या


जानकारी के मुताबिक राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी अविनाश जायसवाल की उसके ही बहनोई अजय जयसवाल ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. जबकि उसके साथी परमात्मा मद्धेशिया को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी नेहा का पारिवारिक न्यायालय में विवाद चल रहा है. जिसके चलते वो कोर्ट के आदेश पर गंगेश चौराहा स्थित ससुराल में एक कमरे में रह रही है. अजय का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद भी हुआ. जिसके बाद उसने नेहा को बहुत बुरी तरह से पीटा था. इसके बाद गुस्से में अजय ने नेहा के भाई अविनाश को फोन किया.


ये है पूरा मामला


अविनाश अपने दोस्त परमात्मा मद्धेशिया के साथ बहन को मिलने पहुंचा. इसी बीच उसका अपने बहनोई अजय से विवाद हो गया. विवाद के दौरान ही अजय जयसवाल ने अपने साले अविनाश पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान परमात्मा मद्धेशिया पर भी उसने चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया जबकि गंभीर रूप से घायल साले अविनाश और उसके दोस्त परमात्मा को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. वहां पर अविनाश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है.


वहीं अब पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार घटनास्थल पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की मदद से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे हमलावरों को गिरफ्तार किया जा सके.


ये भी पढ़ें-


UP News: पीलीभीत में कॉलेज की छात्राओं को ब्लैकमेल कर सेक्स रैकेट चला रहा था प्रोफेसर, ऐसे हुआ गिरफ्तार


Jabalpur News: पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में कई दिनों से दहशत फैला रहा था मगरमच्छ, वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने आखिरकार पकड़ा