UP News: देश-दुनिया में बकरीद के मौके पर महीन सेंवईयों का भी बाजार सज गया है. बकरीद पर महीन सेवईयों की भी खूब डिमांड रहती है. इस बार बाजार मंदा है और महंगाई का असर भी बाजार पर दिख रहा है लेकिन बाजार में बनारसी सेंवई की खूब धूम है. यही वजह है कि लोग बनारसी स‍ेंवई को खरीदने में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं. यूपी के गोरखपुर के नखास चौक पर बकरीद के एक दिन पहले सेंवइयों से सजा हुआ है. यहां पर कई तरह की सेंवई बाजार में दिखाई दे रही है.


दुकानदार खुश हैं, तो वहीं ग्राहक भी बड़ी ही खुशी के साथ सेंवइयां खरीदकर घर जा रहे हैं. यहां पर सेंवई खरीदने के लिए आए गोरखपुर के छोटे काजीपुर के रहने वाले सलाउद्दीन खान बताते हैं कि उन्‍होंने बकरीद पर किमामी बनाने के लिए एक किलो बनारसी सेवई खरीदे हैं.उन्‍होंने बताया कि इस बार बाजार में भीड़ नहीं दिखाई दे रही है. सेंवई खरीदने के लिए आए सद्दाम हुसैन बताते हैं कि उन्‍होंने बनारसी सेवई खरीदी है. बाजार इस बार काफी सूना दिखाई दे रहा है. उन्‍होंने बताया कि पहले जैसी रौनक बाजार में नहीं दिख रही है.


नखास चौक के दुकानदार ने बताया सेंवई के भाव


नखास चौक पर सेंवई की बरसों पुरानी दुकान पर लोग सेंवई लेने के लिए आते हैं. सेंवई बेचने वाले दुकानदार मोहम्‍मद रुमान ने बताया कि इस बार बाजार काफी अच्‍छा है. महंगाई का असर सेंवई पर भी दिखाई दे रहा है. वे बताते हैं कि बाहर के जिलों से भी लोग नखास चौक पर सेंवई खरीदने के लिए आते हैं. उनके पास 50 रुपए से लेकर 180 रुपए किलो के दाम तक की सेंवई है. दुकानदार मोहम्‍मद रुमान ने बताया कि ऐसे में सेंवई के साथ अन्‍य बाजार में भी काफी रौनक दिखाई दे रही है. कल ईद है और ऐसे में चांद रात के पहले खूब भीड़ होती है.


सबसे ज्यादा बनारसी सेंवई की मांग


सेंवई के बाजार में भी खूब रौनक हो जाती है. उन्होंने बताया कि उनके पास लोकल सेंवई 50 रुपए किलो की है. सबसे फेमस और महीन सेंवई बनारस की होती है. उनके यहां बनारस की सेवई अधिक बिकती है क्योंकि वो बाहर से बनकर आती है. दुकानदार मोहम्‍मद शाहनवाज बताते हैं कि बाजार अभी तेज नहीं है. उन्‍होंने बताया कि उनके पास 50 रुपए से लेकर 140 रुपए तक की सेंवई है. बनारसी सेंवई 140 रुपए किलो है. उन्होंने बताया कि पहले की तरह बाजार नहीं है. बाजार में थोड़ी तेजी आने की उम्मीद है. उसके पास 5 से 7 तरह की सेंवई है.  


Prayagraj News: प्रयागराज हिंसा के आरोपियों पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई! सख्त एक्शन की तैयारी में जुटा प्रशासन


Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास 35 श्रद्धालु रास्ते में फंसे, बिजनौर में परिजन चिंतित