Corona Cases in Uttar Pradesh: यूपी (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का गृह जिला गोरखपुर (Gorakhpur) कोरोना मुक्त (Coronavirus) हो गया है. योगी ने खुद शनिवार को इसकी घोषणा की है. योगी ने बताया कि महायोगी गुरु गोरखनाथ जी की पावन धरा जनपद गोरखपुर में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य हो गई है. सीएम योगी ने शनिवार को एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई भी दी है.


सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, "महायोगी गुरु गोरखनाथ जी की पावन धरा जनपद गोरखपुर में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य हो गई है. यह उपलब्धि जिला प्रशासन की सक्रियता, प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम एवं मा. जनप्रतिनिधियों व गोरखपुर वासियों के अनुशासित सहयोग को समर्पित है. सभी को बधाई."






शुक्रवार को कोरोना के पांच मामले सामने आए
उधर, प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के पांच मामले सामने आए. इस दौरान 8 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या अब 100 से नीचे आ गई है. फिलहाल, यूपी में एक्टिव मामलों की संख्या 91 है.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: अखिलेश यादव की सलाह, चुनाव ना लड़ें सीएम योगी आदित्यनाथ क्योंकि...


UP: अभिभावकों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेगी योगी सरकार, संजय सिंह ने बोला बड़ा हमला