गोरखपुर: तस्करी कर 15 ट्रकों से ले जाई जा रही विदेशी सुपारी और मटर कस्टम विभाग ने जब्त कर ली है. इसकी कीमत 5.22 करोड़ रुपए बताई जा रही है. कस्टर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि अभियान के तहत चेकिंग के दौरान इन ट्रकों को पकड़ा गया है. इसमें विदेशी सुपारी की कीमत 5 ट्रकों सहित 3.15 करोड़ रुपए और विदेशी मटर की कीमत 15 ट्रकों सहित कुल 2.07 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
अलर्ट है कस्टम विभाग
गोरखपुर के कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर वीके तिवारी ने बताया कि कोरोना काल में तस्करी को रोकने के लिए विभाग अलर्ट है. उन्होंने बताया कि तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सितंबर माहीने में 5 ट्रकों में ले जाई जा रही 60,975 किलो विदेशी मटर पकड़ी गई है जिसकी कीमत (ट्रक सहित) लगभग 88 लाख रुपए है. इसके अलावा एक ट्रक में 23,800 किलो विदेशी सुपारी पकड़ी गई. जिसकी कीमत (ट्रक सहित) लगभग 87.50 लाख रुपए आंकी गई है.
नेपाल से जुड़े तार
जब अनलॉक की प्रक्रिया (जुलाई) शुरू हुई है तब से लेकर वर्तमान तक 10 गाड़ी में 91,575 किलो विदेशी मटर, जिसकी कुल कीमत गाड़ी सहित 1.19 करोड़ है जब्त की गई है. ये सभी माल बिहार और उत्तर प्रदेश की नेपाल सीमा से तस्करी होकर भारत के विभिन्न शहरों तक पहुंचता था.
जारी है तस्करी
कोरोना काल में भी विदेशी सुपारी और मटर की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस बरामदगी से ये साफ है कि विदेशों से ट्रकों के माध्यम से कितने बड़े पैमाने पर विभिन्न सामानों की तस्करी की जा रही है. ऐसे में कस्टम विभाग को और अधिक अलर्ट होकर इसकी जांच करनी होगी.
यह भी पढ़ें: